Saturday, January 25, 2025
- Advertisement -

पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लगी भीषण आग

  • अचानक आग से फर्नीचर रिकार्ड और लाखों का सामान जलाकर राख
  • बेकाबू आग पर सुबह पाया कड़ी मशक्कत के बाद काबू

जनवाणी संवाददाता |

इंचौली: कस्बे में पीएनबी की शाखा में रविवार की रात अचानक लगी आग से फर्नीचर, कंप्यूटर और रिकॉर्ड आदि सामान जल गया। तड़के करीब चार बजे आग बेकाबू हुई तो पुलिस की नींद टूटी और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण शाखा में आठ कंप्यूटर, दो नोट गिनने की मशीन, रिकॉर्ड आदि सामान जल गया। आग शार्ट सर्किट से या अन्य कारणों से अभी कोई जानकारी नहीं हुई है।

रविवार रात तीन बजे के करीब इंचौली पुलिस फैंटम पर गश्त कर रही थी। सिपाहियों ने बैंक की बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा तो थाने में जानकारी दी। बैंक इंचौली ग्राम प्रधान की जमीन पर बना हुआ है। पुलिस ने ग्राम प्रधान को जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुला लिया।

उधर, ग्राम प्रधान ने शाखा प्रबंधक को फोन पर बैंक में आग लगने की जानकारी दी। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सुबह होते ही बैंक के कर्मचारियों ने जलकर राख हुए सामान की सूची बनानी शुरू कर दी। जिसमें लगभग आठ कम्प्यूटर, सीपीयू, अन्य विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए। बिल काउंटर, बहुउद्देशीय काउंटर, हॉल इंचार्ज काउंटर आदि पर रखा हुआ सामान व कागजात आग की भेंट चढ़ गए।

बैंक परिसर में मौजूद फर्नीचर भी राख बना गया। आग की चपेट में शाखा प्रबंध का कैबिन भी आया, लेकिन स्ट्रांग रूम सुरक्षित रहा। वहीं सोमवार सुबह पीएनबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया। शाखा प्रबंधक सरोज कुमार ने बताया कि बैंक में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्या शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।

कितना नुकसान, नहीं पता

शाखा प्रबंधक सरोज कुमार का कहना है कि उक्त संबंध में अभी जांच बाकी है और संबंधित अधिकारी की जांच के बाद ही पता चलेगा कि आग लगने के कारण क्या रहे और कितना नुकसान हुआ है। फिलहाल स्ट्रांग रूम सुरक्षित दिखाई दे रहा है। इंस्पेक्टर बृजेश चौहान ने बताया देर रात ही किसी समय लगी जब पुलिस ने धुआं निकलते देखा तो फायर ब्रिगेड को कॉल किया और तत्परता से आग को बुझा दिया।

साजिश या फिर हादसा !

बैंक में आग लगने की सूचना इंचौली गांव में सुबह होते ही फैल गई। बैंक की शाखा थाने से चंद कदम दूर हाइवे पर ही स्थित है। शाखा में लगा इमरजेंसी सायरन भी नहीं बजा। तड़के जब पुलिसकर्मी गश्त से लौट रहे थे तो बैंक से धुआं निकलता देखा तब उक्त मामले की जानकारी हुई।

कुछ स्थानीय लोगों ने इसे साजिश भी बताया। कहा कि किसी बड़ी गड़बड़ी को छुपाने के लिए इसे अंजाम दिया गया। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। बैंक में आग लगने पर फायर अलार्म बज जाते हैं, लेकिन रविवार रात कोई अलार्म नहीं बजा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Five Murder Case: एक लाख के इनामी बदमाश को नईम पुलिस ने किया ढेर

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार...

Rajpal Yadav Father Passed Away: अभिनेता राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, 75 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Tech News: Samsung ने जारी किया XR Headset का टीजर, गैलेक्सी S25 सीरीज की हुई लॉन्चिंग, जानें क्या है खास?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img