Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

इन राज्यों में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, चार दिनों तक होगी भीषण बरसात

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। यह बारिश जहां कुछ क्षेत्रों में लोगों को राहत दे रही है तो वहीं कई इलाकों में कहर ढा रही है। इस आसमानी आफत के कारण कई लोगों की जान भी चली गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर से आने वाले चार दिनों के लिए उन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है जहां तेज तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक गुजरात, छत्तीसगढ़, गोवा, कोंकण, मराठवाड़ा, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में 7 से लेकर 10 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों के नागरिकों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। वहीं आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट है।

यूपी के इन इलाकों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, कौशांबी, मेरठ आगरा, मथुरा, बरेली, अलीगढ़, बहराइच, वाराणसी, प्रयागराज, संतकबीरनगर, गोरखपुर, झांसी, इटावा, बलिया, गोरखपुर, मौनपुरी, एटा, औरैया और अमरोहा में बारिश की संभावना जताई है।

बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार

बिहार के पटना, जहानाबाद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर और बांका जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश

ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6 से 9 अगस्त के बीच तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं पश्चिम बंगाल 6 से 7 अगस्त तक मध्यम से तेज बारिश का अनुमान जताया गया है।

झारखंड में अगले पांच दिनों तक बारिश

झारखंड में अगले छह दिनों तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 7 से 11 अगस्त तक राज्य में बारिश होगी। इसमें कहा गया है कि छह अगस्त को राज्य में कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कांवड़िये ऐसा काम ना करें, जो शरारती तत्व मुद्दा बनाएं: योगी

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति...

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...
spot_imgspot_img