जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अव सर पर अपने न्यायालय में विभिन्न मामलों के अंतर्गत प्रस्तुत होने वाले सभी 91 वादों का शत प्रतिशत रूप से निस्तारण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी न्यायालय में प्री- लिटिगेशन के 61, राजस्व संहिता के 29 तथा स्टाम्प अधिनियम के एक सहित कुल 91 वाद प्रस्तुत किए गए, जिनका शत प्रतिशत रूप से निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर राजस्व विभाग में प्रस्तुत प्री लिटिगेशन के 19901 में से 19670 का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के अंतर्गत विभिन्न न्यायालयों में 18144 प्री लिटिगेशन वादों के सापेक्ष 17913, फौजदारी अधिनियम के अंतर्गत 893 के सापेक्ष 893, स्टाम्प अधिनियम के 11 वादों के सापेक्ष सभी वादों का शत प्रतिशत रुप से निस्तारण कर दिया गया।