Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

स्वतंत्रता दिवस पर सिटी ग्रीन में कार्यक्रम आयोजित

जनवाणी संवाददाता |

शामली: आजादी अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया।
सोमवार को नगर के दिल्ली रोड स्थित सिटी ग्रीन मैरिज होम के प्रांगण में राज्यमंत्री केपी मलिक ने ध्वजारोहण किया। फिर, सामूहिक राष्टÑगान हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री केपी मलिक ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद मंत्री केपी मलिक एवं सांसद प्रदीप चौधरी ने जनपद में शहीदों के परिजनों को फूलमाला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कियाा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं उनको हमेशा याद रखना होगा। हमारा देश विविधताओं वाला देश है, जिसमें 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को

वीरों के बलिदानों को याद दिलाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा अमृत महोत्सव की श्रंखला में कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में झंडे फहराए जा रहे हैं। यदि कोई छूट गया है तो वह अगले दो दिन 16 व 17 अगस्त तक झंडा लगाएं और उसके बाद सम्मान के साथ झंडे को उतार कर रखना है। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने भी विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एएसपी ओपी सिंह, डीआईओएस सरदार सिंह, डीपीआरओ नंदलाल आदि उपस्ािित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img