- शोभापुर और घाट रोड पर विकसित कर दी कई कॉलोनियां
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हरमन सिटी में अवैध कॉलोनी पर तो मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) के इंजीनियरों ने बड़ी कार्रवाई कर दी, लेकिन शोभापुर के सामने और घाट रोड पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर आखिर कैसी मेहरबानी है ? इंजीनियर यहां पर अवैध कालोनियों पर खास मेहरबान है। इन पर क्यों कार्रवाई नहीं हो रही है। यह बड़ा सवाल है।
दरअसल, शोभापुर स्थित संस्कृति मंडप से सटकर 200 बीघा जमीन में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। इस कॉलोनी में जाने का कोई रास्ता भी नहीं है। सिंचाई विभाग के राजवाहे पर ही बिना अनुमति के अस्थाई पुल का निर्माण कर दिया गया है, जिसे नहीं हटाया जा रहा है। सिंचाई विभाग में भी लगता है इसकी तरफ से आंखें मूंद ली, तभी तो अवैध कॉलोनी हाइवे से सटकर व्यापक स्तर पर विकसित की जा रही है।
राजवाहे की पटरी और ग्रीन बेल्ट में निर्माण कराया जा रहा हैं। पूर्व में भी इसकी खबरें ‘जनवाणी’ प्रकाशित की है। इंजीनियर है कि इसका संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि अवैध कॉलोनी को विकसित करने के लिए बिल्डर का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। सड़कों का निर्माण करने से पहले मिट्टी डाली जा रही है। साइट आॅफिस भी बना दिया गया हैं, लेकिन मेरठ विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों की तभी नींद टूटती है जब कॉलोनी में मकान बन कर तैयार हो जाते हैं।
इसके बाद मकानों को गिराने की प्रक्रिया में लाया जाता है। ऐसे में प्राधिकरण का भी नुकसान होता है। इसी तरह से घाट रोड पर अवैध कॉलोनी इससे भी बड़ी विकसित की जा रही है, जिस पर कोई कार्रवाई प्राधिकरण की तरफ से नहीं की है। यह कॉलोनी बसंत कुंज के नाम से विकसित की जा रही है, जिसके खिलाफ जेई महादेव शरण ने हाल ही में नोटिस काटने की प्रक्रिया की हैं। क्योंकि दस दिन पहले ही जेई महादेव शरण की इस क्षेत्र में तैनाती हुई हैं। वो नये हैं, लेकिन कार्रवाई अभी नोटिस काटने की आरंभ की गई हैं।
इससे पहले जो इंजीनियर थे, उन्होंने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते व्यापक स्तर पर कॉलोनी को विकसित कर दिया गया। मकान भी बन गए और सड़क भी बना दी गई। आखिर बड़ी बात यह है कि इन दोनों ही कॉलोनी पर मेरठ विकास प्राधिकरण के इंजीनियर क्यों मेहरबान है। हर्मन सिटी व भोला रोड पर अवैध कॉलोनी में इसी जोन के इंजीनियर कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई करने से बच रहे हैं।