Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

बागपत और भोला रोड पर दो अवैध कॉलोनियों में चला एमडीए का बुलडोजर

  • ध्वस्तीकरण के दौरान पुलिस और पीएसी भी रही मौजूद, हुआ हल्का विरोध

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चला रखा हैं। इस अभियान के तहत गुरुवार को बागपत रोड और भोला रोड पर अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। इस दौरान पुलिस और पीएसी भी मौजूद रही। हल्का विरोध भी हुआ, लेकिन भीड़ को पुलिस ने दौड़ा लिया, जिसके बाद अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चलती रही।

मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) की टीम ने गुरुवार को बागपत रोड स्थित हरमन सिटी से सटकर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। यह अवैध कॉलोनी अरविन्द सिंघल की बताई गई है, जिसका क्षेत्रफल करीब 5000 वर्ग मीटर है। इसमें सड़कों का निर्माण चल रहा था तथा मिट्टी की भराई भी कर दी गई थी। प्राधिकरण की टीम ने टीपी नगर थाना पुलिस व पीएसी साथ में लेकर अवैध रूप से विकसित की गई सड़कों, अवैध प्लाटिंग, साइट आॅफिस को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

04 16

ध्वस्तीकरण का हल्का विरोध भी हुआ, लेकिन प्राधिकरण इंजीनियरों की टीम ने तोड़फोड़ को जारी रखा। इसके अलावा खडौली भोला रोड पर शेखर जैन पुत्र जोगिंदर पाल जैन व कुंवर पाल सिंह आदि ने खसरा संख्या 763 में करीब 5000 वर्ग मीटर जमीन में मिट्टी भराई का कार्य कर सड़कों का निर्माण चल रहा था, जिस पर प्राधिकरण इंजीनियरों की टीम ने गुरुवार को बुलडोजर चलाकर सड़क, अवैध प्लाटिंग और साइट आॅफिस को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

यहां भी कुछ लोगों ने विरोध कर दिया था। विरोध का प्राधिकरण इंजीनियरों को सामना करना पड़ा। प्राधिकरण की ये ध्वस्तीकरण की दोनों अवैध कॉलोनियों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई बड़ी हैं। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी अरुण शर्मा, नोडल अधिकारी एसपी वर्मा, अवर अभियंता उमाशंकर सिंह, महादेव शरण, सर्वेश गुप्ता, टीपी नगर थाना पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में हुई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...

बैंगन की फसल के प्रमुख रोग और उनके नियंत्रण के उपाय

बैंगन का सब्जियों में प्रमुख स्थान है। यह हर...
spot_imgspot_img