- घटना से गुस्साएं परिजनों ने फैक्ट्री में शव रखकर किया हंगामा
जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: नूरपुर मार्ग स्थित केमिकल फैक्ट्री में मशीन पर काम करते समय मजदूर लोडर की चपेट में आकर घायल हो गया था। लोडर की चपेट में आए मजदूर की मौत हो गई। फैक्ट्री मालिक द्वारा कर्मचारियों से उसका शव घर पर भिजवा दिए जाने के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को घर से फैक्ट्री में लाकर जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्राम रतनगढ़ निवासी हरपाल सिंह नूरपुर मार्ग स्थित केमिकल फैक्ट्री में पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहा था।
अन्य दिनों की भांति शुक्रवार को वह अपनी ड्यूटी पर गया था। परिजनों का आरोप है कि दोपहर में काम करते समय लोडर की चपेट में आकर हरपाल सिंह घायल हो गए थे। आरोप यह भी है कि फैक्ट्री मालिक ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी और न ही घायल हरपाल सिंह का इलाज कराया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
फैक्ट्री स्वामी के इशारे पर वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने गाड़ी में शव रखकर उनके घर के सामने रखवा दिया। घटना से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को लेकर फैक्ट्री पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
आरोप है कि इस दौरान काम करने वाले कर्मचारियों तथा गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने उनके साथ मारपीट की। ग्रामीणों के फैक्ट्री पहुंचने के बाद फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी और फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर 9:30 बजे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां हंगामा जारी था। पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही थी।