Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

परीक्षार्थियों की भीड़ के सामने ट्रैफिक पुलिस बेदम

  • भीषण जाम की गिरफ्त में रही शहरभर की सड़कें
  • जाम खुलवाने में प्रशासन की फूली सांसें, काम नहीं आया ट्रैफिक प्लान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा में हजारों की संख्या में परीक्षार्थी शहर में बने के न्द्रों पर पहंचे। शहर में आयोजित परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते शहर की यातायात व्यवस्था धाराशायी हो गई। शहर के भीतरी क्षेत्रों सहित मुख्य मार्गों पर जाम लग गया। सड़कों पर लगे जाम के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बेदम हो गई। लोग सुबह से लेकर शाम तक जाम में फंसकर रह गये। वहीं चौपहिया और दोपहिया वाहन सड़कों पर रेंगते रहे।

शहर में शनिवार को पीईटी परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल और इंस्टीट्यूट को केन्द्र बनाया गया था। जिसमें गैर जिलों व दूरदराज से आये हजारों की संख्या में शनिवार को परीक्षार्थी शामिल हुए। सुबह से ही परीक्षार्थियों की परीक्षा का समय आठ बजे से 10 बजे तक नियत था। जिसके चलते हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों की भीड़ बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर जमा थी।

05 13

सुबह एकाएक परीक्षार्थियों की भीड़ सड़क पर निकली तो शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। भीड़ के चलते बेगमब्रिज से लेकर आबूलेन वेस्टर्न रोड पर जाम लग गया। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे समाप्त हुई तो सड़कों पर परीक्षार्थी की भीड़ के चलते सड़कों का आवागमन रुक गया। यातायात व्यवस्था इतनी चरमरा गई कि स्थानीय लोग से लेकर गैर राज्यों से आये परीक्षार्थी भी जाम में फंसकर रह गये। यही स्थिति शहर के अंदरुनी क्षेत्रों में देखने को मिली है।

शनिवार को परीक्षा के लिए बनाया गया ट्रैफिक व्यवस्था का प्लॉन पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। लोग पूरे दिन सड़कों पर जाम में फंसे रहे। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किये जाने पर लगाये गये ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी हांफते दिखाई दिये। परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने में पूरी तरह नाकामयाब रहे हैं। जिसके चलते शनिवार का पूरा दिन यातायात अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। सड़कों पर लगे जाम को ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल करने में जुटी दिखाई। ट्रैफिक विभाग की ओर से परीक्षा के आयोजन को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह बेदम दिखाई दी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img