- सड़क पर घूम रहे आवारा पशु , नगर पालिका में एक साल पहले आई थी पशुओं को पकड़ने वाली गाड़ी
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: सरधना में आवारा पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। वहीं लाखों रुपये कीमत से खरीदी गई कैटल कैचर चानी पशुओं को पकड़ने वाली गाड़ी नगर पालिका में धूल फांक रही है। खरीद के बाद से आज तक एक भी बार भी इस गाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया गया है। खानी लाखों रुपये अनदेखी के चलते कबाड़ हो रहे हैं। इसके पीछे पालिका का दर्ज है कि उनके पास इसे चालने के लिए कोई चालक नहीं है। सवाल यह उठता है कि जब चालक ही नहीं है तो इतनी महंगी गाड़ी खरीदने की जरूरत की क्या थी।
सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने रहते हैं। खासतौर पर गोवंशों की दुर्दशा हो रही है। सड़कों पर चारों ओर कहीं भी आवारा पशु घूमते ही देखे जा सकते हैं। कहने को गांव में ग्राम पंचायत व कस्बे में नगर पालिका की जिम्मेदारी है कि आवारा पशुओं को पकड़वाकर उनको सेल्टर हाउस में रखे। गोवंशों को गौशाला में भेजा जाए।
इसके लिए नगर पालिका द्वारा एक साल पहले कैटल कैचर यानी पशुओं को पकड़ने वाली गाड़ी खरीदी थी। फूल से सजकर यह गाड़ी पालिका पहुंची तो लोगों में उम्मीद जगी थी कि आवारा पशुओं से निजात मिलेगा। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। खरीद के बाद से आज तक यह गाड़ी नगर पालिका से बाहर नहीं निकली है। लाखों रुपये खर्च करके मंगाई गई गाड़ी कबाड़ में तब्दील हो रही है।
अनदेखी के चलते सरकारी पैसा बर्बाद हो रहा है। इसके पीछे पालिका का तर्क है कि उनके पास गाड़ी चलाने के लिए कोई चालक नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि जब चालक ही नहीं है तो ऐसी गाड़ी खरीदी ही क्यों है? इस संंबंध में ईओ शशि प्रभा चौधरी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।