Sunday, December 22, 2024
- Advertisement -

थाने में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले बजरंग दल कार्यकर्ता पर मुकदमा

  • पुलिस ने 10 नामजद तथा 15-20 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: नगर में दो बहनों के साथ छेड़छाड़ करने वाले समुदाय विशेष के युवकों पुलिस ने जेल तो भेज दिया है। मगर मामले को लेकर थाने में धरना प्रदर्शन व हनुमान चालीसा पढ़ने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। थाने में हंगामा करने वाले विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने विभिन्न धारों में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें बजरंग दल के जिला सहमंत्री समेत 10 नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि नगर के एक मोहल्ला निवासी दो बहनों के साथ समुदाय विशेष के युवकों ने दो दिन पूर्व छेड़छाड़ कर दी थी। घटना के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा थाने में जमकर हंगामा किया था। कार्यकर्ता गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में धरने पर बैठ गए थे और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया था। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया था।

24 1

छेड़छाड़ के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। मगर थाने में हंगामा करने वाले बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अपने स्तर से एक मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें लिखा है कि विहिप बजरंग दल के जिला सहमंत्री अर्जुन सिंह राणा, प्रियांक आत्रेय आदि लोग आए। जिन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए थाना परिसर में नुमान चालीसा पढ़कर विभिन्न वर्गों में शत्रुता घृणा व वैमनस्ता फैलाने की बातें कर हंगामा किया।

मामले में पुलिस ने अर्जुन सिंह राणा, प्रियांक आत्रेय, हरिश सैनी, हितेश शर्मा, अतुल कश्यप, प्रियांशु उपाध्याय, शिवम, प्रदीप, सनी, अनिल तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि थाना परिसर में हंगामा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मां गंगा हमें बहुत कुछ देती है, इसका ध्यान रखे: गोविल

मेरठ महोत्सव में जिला गंगा समिति की ओर...

पीसीएस परीक्षा आज, 47 केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

परीक्षा के लिए 20693 अभ्यर्थी पंजीकृत, सीसीटीवी कैमरों...

रडार पर जमीन के सौदे और विदेशी किताबों की छपाई

साकेत स्थित आवास और हाइवे स्थित आफिस पर...

सुभारती में फिर छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

गर्ल फ्रेंड से झगड़ा होने पर फांसी पर...

गॉडविन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना विंटर कार्निवल

गणेश वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, निदेशक...
spot_imgspot_img