जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने पब्लिक पॉलिसी एण्ड ओपीनियन सेल, आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित इंडियन गवर्नेंस समिट-22 का मुख्य अतिथि रूप में उद्घाटन किया। उन्होंने संस्थान की कुछ महत्वपूर्ण अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं से परिचित होने के लिए आईआईटी परिसर का भ्रमण भी किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि आज की लोक नीति केवल योजना बनाने के बारे में नहीं है, बल्कि कार्यान्वयन के बारे में है। आज के भारत में, सार्वजनिक नीतियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर में विभिन्न अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं का भ्रमण करने के बाद मैं वास्तव में प्रसन्न हूं। मुझे लगता है कि पहले की तुलना में बहुत कुछ बदल गया है। आईआईटी कानपुर विभिन्न मोर्चों पर आगे बढ़ रहा है।
दुर्गा शंकर मिश्र ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के तहत योजना की स्वीकृति की गति में काफी वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय में उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में चुना गया है। इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। उन्होंने अंग्रेजी को एक संचार भाषा के रूप में सीखते हुए, एनईपी के अनुरूप स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देने के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें भाषा को बाधा नहीं बल्कि अपनी ताकत बनने देना चाहिए।
मुख्य सचिव को आईआईटी कानपुर में एक महत्वाकांक्षी मेगा प्रोजेक्ट के रूप में आने वाले गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। स्कूल की आधारशिला केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस साल जुलाई में रखी थी। इसमें 500 बिस्तरों वाला यदुपति सिंघानिया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी होगा। उन्होंने महत्वाकांक्षी हृदय यंत्र परियोजना का भी निरीक्षण किया।