Tuesday, July 29, 2025
- Advertisement -

एसएसपी ने यातायात माह मनाने के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

  • सुरक्षित सफर तय करने के उद्देष्य से पुलिस फैलायेगी जागरूकता

जनवाणी संवाददाता ।

मुजफ्फरनगर: नवम्बर माह में मनाये जा रहे यातायात माह के दौरान आमजन को जागरूक करने के उद्देष्य से एसएसपी ने पुलिस को बैरियर, आई-लैण्ड एवं स्पीड लिमिट बोर्ड के साथ-साथ यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में स्लोगन बोर्ड लगाये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा यातायात कार्यालय पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर में यातायात जागरूकता हेतु स्पीड लिमिट बोर्ड, स्लोगन बोर्ड, बैरियर एवं यातायात प्रबन्धन करने के लिए आई-लैण्ड स्थपित कराने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि नवम्बर यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें वाहनों के चैकिंग अभियान एवं सडक पर सुरक्षित सफर तय करने के उददेश्य से लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक रहे।

यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

महोदय द्वारा सभी से अपील की गई कि शराब के नशे में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, प्रभारी यातायात रूप किशोर सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

क्या जॉब बदलने की सोच रहे हैं?

मिताली जैनअगर आप अपनी जॉब से खुश नहीं हैं...

कॅरियर चुनते वक्त भ्रम में न रहें

आपकी रुचि और क्षमताओं को समझकर करियर का चयन...

स्नेह का हाथ

पाटलिपुत्र में एक भिखारी सबसे व्यस्त चौराहे पर भिक्षा...
spot_imgspot_img