Thursday, August 7, 2025
- Advertisement -

महिला से कुंडल लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को मारी गोली

  • छात्रा जान पर खेलकर बदमाशों से भिड़ गई थी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लालकुर्ती थानांतर्गत मैदा मोहल्ले में शापिंग करने आई महिला के कुंडल लूट कर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों को एक छात्रा ने जान पर खेलकर पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए। छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों लुटेरों को मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया।

शनिवार की शाम सवा चार बजे के करीब मोदी नगर की एक महिला संतोष मैदा मोहल्ले में अपने भाई से मिलने आई थी। संतोष अपने साथ अपनी पोती रिया के साथ रिश्तेदारी में आई थी। मैदा मोहल्ले में जब वो खरीदारी कर रही थी तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और महिला का कुंडल छीनकर भागने लगे। महिला के शोर मचाते ही रिया ने बाइक को पीछे से पकड़ लिया और बदमाशों को ललकारने लगी।

इसी आपाधापी में बदमाशों की बाइक गिर गई और एक बदमाश से छात्रा की हाथापाई होने लगी। इस बीच बदमाशों ने उठकर भागने की कोशिश की, लेकिन छात्रा बार-बार बाइक को पकड़ रही थी। छात्रा के काफी विरोध करने के बावजूद बदमाश बाइक समेत भागने में सफल हो गए। छात्रा के साहस का वीडियो देखते-देखते वायरल हो गया। रात में 12 बजे के करीब लालकुर्ती पुलिस ने दो बदमाशों को बूचरी रोड पर घेर लिया और मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि कुंडल लूटने वाले दोनों बदमाशों सचिन पुत्र ओमपाल निवासी पल्लवपुरम फेज वन और शिवम सोनी पुत्र अशोक सोनी निवासी राम नगर कंकरखेड़ा को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सीओ कैंट रुपाली राय समेत तमाम फोर्स मौके पर गई और बदमाशों से पूछताछ की। बदमाशों के पास से लूटा हुआ कुंडल बरामद नहीं हो गया है। एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि दो बदमाशों को मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मृदा संरक्षण की विधि

मृदा का संरक्षण हमारे पौधों की सेहत की वृद्धि,...

भारतीय Share Bazar गिरावट के साथ खुले, ट्रंप के Tariff फैसले का असर,जानें Sunsex-Nifty का हाल?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

अमलतास पैदा कर के किसान कर सकते हैं बंपर कमाई

अमलतास, जिसे वैज्ञानिक भाषा में Cassia Fistula के नाम...
spot_imgspot_img