Thursday, January 2, 2025
- Advertisement -

भूमाफिया को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

  • आयुक्त और आईजी की अध्यक्षता में हुई कानून व्यवस्था की बैठक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे व आईजी प्रवीण कुमार द्वारा समस्त मंडलीय जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि

किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू-माफिया हो, ड्रग माफिया हो, खनन माफिया हो, शराब माफिया हो समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा जिला बदर, कारतूस सत्यापन, आर्म्स वेरीफिकेशन, प्राथमिकता पर लेकर कार्रवाई करे।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण पर प्रभावी एवं लगातार कार्रवाई चलती रहे। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये जाने हेतु विस्तृत रूप से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पूर्व में की गयी बैठक की अनुपालन आख्या जनपदवार प्राप्त करते हुये निर्देशित किया गया कि गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, पॉक्सो एवं अन्य किसी आपराधिक केस में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई लगातार की जाती रहें।

उन्होने कहा कि वास्तविक भूमाफिया को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायें तथा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुये उसको संरक्षित किया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड में प्रगति लाए जाने के निर्देश

बुधवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों और मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अलावा वर्तमान में जारी शासनादेशों पर चर्चा के लिए मंडलीय बैठक आयोजित की गई। आयुक्त ने विभागावार समीक्षा करते हुये विकास परियोजनाओ को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने एवं जनकल्याणकारी योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत उपकेन्द्रों के निर्माण, भूमि की उपलब्धता की यथास्थिति, स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति, हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ की उपस्थिति तथा नियमित रूप से क्रियान्वयन तथा सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए समस्त वेलनेस सेंटर को आवश्यक सुविधाओ के साथ क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।

आयुक्त ने कहा कि हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर का समय-समय पर निरीक्षण किया जाये तथा अवशेष वेलनेस सेंटरों का निर्माण भी पूर्ण कराते हुए शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। मंडल के समस्त जनपदों में सीएचसी, पीएचसी से इतर डिलीवरी केन्द्रों की स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। साथ ही आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा परिवार नियोजन, आरवीएसके के अंतर्गत कैम्प लगाया जाना, एफआरयू, एम्बुलेंस सुविधा, स्वास्थ्य केन्द्र पर दवाई की उपलब्धता आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अरबन एरिया में रिक्त आशा के पद के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। मंडल के समस्त जनपदों में धान क्रय केन्द्र पर अब तक लक्ष्य के सापेक्ष की गई खरीद, पूर्ति विभाग के अंतर्गत कोटेदार की दुकान तक खाद्यान्न डिलीवरी किए जाने,समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत शादी अनुदान, सामूहिक विवाह योजना,

पेंशन, छात्रवृत्ति इत्यादि लाभार्थीपरक योजनाएं, पंचायत भवन निर्माण एवं उसकी क्रियाशीलता, पशु बाजार, हॉट आदि से रोक हटाने, गन्ना किसानों को भुगतान एवं मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल की स्थिति, पेयजल आपूर्ति योजना, पंचायत भवन निर्माण एवं क्रियाशीलता, पंचायत भवन में सीएससी सेंटर शिफ्ट किया जाना, प्रोजेक्ट अलंकार, कायाकल्प योजना, बोर्ड परीक्षा केन्द्र निर्धारण, उद्यान विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजना, जीआई टैग के लिए जिले स्तर पर की गयी कार्रवाई आदि के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, सीडीओ मेरठ शशांक चौधरी, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन के अलावा सभी जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rule Changed: नए साल पर होंगे ये बदलाव,यहां जानें किन चीजों पर पड़ेगा असर और कहां मिलेगी राहत?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रेमचंद की गाय

उन दिनों प्रसिद्ध उपन्यास-लेखक मुंशी प्रेमचंद गोरखपुर में अध्यापक...

नए साल में और बढ़ेगा तकनीक का दायरा

वर्ष 2025 के बारे में चाहे किसी ने आशावादी...

केन बेतवा नदी जोड़ का गणित

लगभग 44 साल लगे नदियों को जोड़ने की संकल्पना...

हिंडन का जल स्तर बढ़ने से हजार बीघा फसल जल मग्न

जनवाणी संवाददाता | जानी खुर्द: हिंडन नदी का अचानक जल...
spot_imgspot_img