- माधवपुरम में बिजलीघर के पास 33 केवी लाइन में हुआ फाल्ट
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हाल ही के दिनों में बिजली व्यवस्था धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है। जिसमें हर रोज शहर के किसी न किसी इलाके में बिजली के कट से लोग परेशान हैं।
यही नहीं अगर बिजली में कोई फाल्ट आ जाए तो उसका निवारण होने के लिए भी घंटों का समय लगता है। जिसमें कि दो दिन पूर्व वैशाली कॉलोनी में एक पोल खराब हो गया था। उस पोल को बदलने में विभाग को पांच से छह घंटे का समय लग गया था।
इसी तरह का नजारा सोमवार को माधवपुरम में देखने को मिला। जिसमें 33 केवी बिजली की लाइन में फाल्ट आने के पश्चात सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रही।
विभाग घंटों तक लाइन को सही करने में लगा रहा। जैसे-तैसे दोपहर को फाल्ट ठीक किया गया। तभी केबल बक्से में से आवाजे आने लगी। जिसके बाद लाइन को बंद कर फिर से ठीक करने का कार्य किया गया।
जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलता रहा। तब जाकर बिजली सुचारु हुई और क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। माधवपुरम निवासियों ने बताया कि घंटों लाइट जाने के बाद भी विभाग की ओर से कोई कारण नहीं बताया गया।
जिससे घरों के इनवर्टर भी बोल गए और घरों से कार्य कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में माधवपुरम अधिशासी अभियंता जागेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 33 केवी लाइन में फाल्ट था, जिसको विभाग द्वारा सही कर दिया गया है और बिजली पूरी तरह से सुचारू हो गई है।
बिल जमा कराने पहुंची भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार
बिजलीघरों में इन दिनों बिजली जमा करने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ देखने को मिल रही है। जिसमें संक्रमण के नियमों को न तो उपभोक्ता ही मान रहे हैं और न ही विभाग द्वारा कोई विशेष इंतजाम किए गए हैं।
सोमवार को लिसाड़ी गेट स्थित बिजलीघर में बिजली का बिल जमा करते समय लोगों की काफी भीड़ देखी गई। जिसमें सोशल डिस्टेंस का कोई ध्यान नहीं दिया गया।
इस मौके पद दो फुट की दूरी तो दूर बल्कि लोगों की बीच एक इंच का भी फासला नहीं था। ऐसे में सवाल उठता है विभाग को जब पता है कि उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा किया जा रहा है तो विभाग द्वारा व्यवस्था आखिर क्यों नहीं की जा रही है?