Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

बॉलीवुड ऑफर्स के इंतजार में हैं ऐरिका फर्नांडिस

CINEWANI


मुंबई में पैदा हुई मॉडल एक्ट्रेस ऐरिका जेनिफर फर्नांडिस एक कोंकणी मंगलोरियन कैथोलिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी स्कूली शिक्षा होली कॉस हाई स्कूल कुर्ला में हुई और उन्होंने प्री डिग्री कोर्स एस आईईएस कॉलेज ऑफ आर्ट साइंस एंड कॉमर्स सायन से किया। उसके बाद बांद्रा के सेंट एन्ड्रयूज कॉलेज में बी ए में दाखिला लिया। ऐरिका फर्नांडिस ने मॉडलिंग की खातिर पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

निर्देशक ससी ने एरिका की तस्वीरें देखकर उन्हें तमिल फिल्म ‘एंथू एंथू एंथू’ में भरत के अपोजिट मंजरी नाम की सॉफ्टवेयर इंजीनियर का किरदार ऑफर किया। उसके पश्चात ऐरिका ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया 2014 में वह तमिल फिल्म ‘विरातू’ और तेलुगु फिल्मों ‘गंलीपम’ और ‘देगा’ में नजर आईं। इन फिल्मों में उन्हें अच्छी खासी लोकप्रियता मिली। 2014 में दिवंगत पुनीत राजकुमार के अपोजिट ‘निनिनडेल’ के जरिये ऐरिका ने कन्नड़ फिल्मों में डेब्यू किया। 2015 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘गुगुरी’ और 2017 में ‘विजाहीथिरू’ की।

2014 में ऐरिका फर्नांडिस को नील माधव पांडा व्दारा निर्देशित ‘बबलू हैप्पी है’ के साथ बॉलीवुड में भी डेब्यू करने का अवसर मिला। उसके बाद से ही उन्हें अगली बॉलीवुड फिल्म का इंतजार है। 2016 में एरिका ने सोनी टीवी के ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से टेलीविजन पर शुरुआत की। इसमें शाहिर शेख के साथ उन्होंने डॉ सोनाक्षी बोस की भूमिका निभाई। इसमें दोनों की आॅन स्कीन केमिस्ट्री को काफी अधिक पसंद किया गया।

2021 में वो इसके तीसरे सीजन में नजर आर्इं। 2018 से 2020 तक स्टार प्लस के ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे धारावाहिक में उन्होने छोटे पर्दे पर जबर्दस्त नाम कमाया। आज भी उन्हें इस धारावाहिक में निभाए गये प्रेरणा शर्मा के किरदार के लिए जाना जाता है। 2017 में द टाइम्स आॅफ इंडिया की मोस्ट डिजायरेबल वीमेन इंडियन टेलीविजन लिस्ट में एरिका को चौथा स्थान मिला। उन्हें भारतीय टेलीविजन सूची 2018 में भी द टाइम्स ऑफ इंडिया की मोस्ट डिजायरेबल वीमेन की लिस्ट में तीसरा स्थान मिला।

वह ईस्टर्न आई की 2019 की 50 सबसे सेक्सी ऐशियाई महिलाओं की सूची में 13वें स्थान पर और द टाइम्स आॅफ इंडिया की टेलीविजन सूची 2019 में चौथे स्थान पर रह चुकी हैं। द टाइम्स द्वारा मोस्ट डिजाइरेबल वूमेन आॅन टीवी 2020 में ऐरिका को पहला स्थान मिला। 2020 में ऐरिका ने पहली बार ‘जुदा कर दिया…?’ यूजिक वीडियो किया। उसके बाद वह अब तक मौला…. अंखियां… और तुम्हें प्यार करूंगा… (2०22) जैसे म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। इस साल ऐरिका ने एक वेब सीरीज ‘एमाइरेटस ड्रा ऐसे’ के नौवें ऐपीसोड को होस्ट किया।


janwani address 8

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

3 घंटे में 50 बार कांप उठी धरती, जमींदोज हो गए 1000 घर Aftershocks ने तिब्बत को किया तबाह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

यूपी के शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश, बोले- कड़ाई से पालन हो आदेश का

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

Meerut Breaking News: पुलिस ने छापा मार कबाड़ी को उठाया,परिजनों ने किया विरोध नहीं खोला घर का गेट

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: शहर में बढ़ती चोरी की मोटरसाइकिल...
spot_imgspot_img