Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

योगी मोदी निजी स्कूलों व मदरसों के घोर विरोधी: मलिक

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नुमाइश कैंप स्थित माधव नगर के लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के महत्वपूर्ण बैठक में 27 दिसंबर की शिक्षक महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा वर्तमान प्रदेश व केंद्र सरकार निजी स्कूलों व मदरसों सहित आम गरीब जनता के विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि 25 परसेंट आरटीई के गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी स्कूल में सरकार की योजना के अंतर्गत निशुल्क पिछले 4 वर्षों से पढ़ाया जा रहा है। चेतावनी दी कि यदि 27 दिसंबर की शिक्षक महापंचायत तक आर टी ई के पैसे का भुगतान और अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति बहाल नहीं की गई तो इसके बाद संसद का घेराव किया जाएगा।

बैठक को भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिमी प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी व जिला महामंत्री भूपेंद्र सिंह एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान सरकार गरीब विरोधी है। बैठक को प्रदेश प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट जिला अध्यक्ष के पी सिंह महामंत्री हंस कुमार महानगर अध्यक्ष गयूर आलम महिला विंग की। जिलाध्यक्षा शबाना सिद्धकी महानगर अध्यक्षा खदीजा तौकीर डॉक्टर इशरत जावेद मनीष मंगलम मेहताब अली मोहम्मद परवेज ने भी संबोधित किया।

बैठक में संजीव गुप्ता मनोज मलिक गगनदीप श्रीमती रजनी प्रधानाचार्य आर टी पब्लिक स्कूल वैभव गुप्ता महताब अली तूलिका भंडारी मंजू रूचि सोनम प्रेरणा कनिका मंगलेश परमेश पुनीता दक्षिता सिमरन मानसी महिमा प्रीति मनप्रीत सुनीता नैना सोनम आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पराश्रित मानसिकता गहन चिंता का विषय

राजेंद्र बज आमतौर पर आत्मनिर्भरता से आशय इस अर्थ में...

‘नो किंग्स’ आंदोलन ने ट्रंप को नकार दिया

लोकतंत्र के अलमबरदार माने जाने वाले भारत सरीखे देश...

आधुनिक विकास के विपरीत है

आदिवासी जीवन आदिवासी समाज की बदहाली को देखना-समझना चाहें तो...

Bihar SIR: तेजस्वी यादव का आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img