Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

बीएसएनएल का नया प्रीपेड प्लान, कम कीमत में शानदार बेनिफिट्स

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देश में साल भर की वैधता के साथ कई प्रीपेड प्लान प्रदान करती है। अगर आप अपने लिए कोई नया प्लान तलाश रहे हैं, जिसमें 365 दिनों तक वैधता मिले तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। जी हां निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले आज भी बीएसएनएल काफी सस्ते प्रीपेड प्लान प्रदान करती है।

02 19

BSNL का 797 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:

BSNL के 797 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। हाई स्पीड डाटा लिमिट पूरी होने पर इंटरनेट स्पीड 40kbps तक कम हो सकती है। एसएमएस की बात की जाए तो इस प्लान में डेली 100 SMS दिए जाते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान फ्रीबीज की वैधता 60 दिनों के लिए प्रदान करता है। यह प्लान मुंबई और दिल्ली यूजर्स के लिए है और यह एक प्लान एक्सटेंशन पैक है।

BSNL का 1,198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:

BSNL के 1,198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में हर महीने 3GB डाटा मिलता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में हर महीने 300 मिनट मिलते हैं। एसएमएस की बात की जाए तो इस प्लान में हर महीने 30SMS दिए जाते हैं।

BSNL का 1,570 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:

BSNL के 1,570 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 2GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। हाई स्पीड डाटा लिमिट पूरी होने पर इंटरनेट स्पीड 40kbps तक कम हो सकती है। एसएमएस की बात की जाए तो इस प्लान में डेली 100 SMS दिए जाते हैं। यह प्लान गुजरात के RNSBL यूजर्स के लिए है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img