Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

यूपी में घना कोहरा के साथ कड़ाके की सर्दी, हाड़ कंपाने वाली ठंड आने की आशंका

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: लखनऊ सहित यूपी के सभी जिलों में मौसम के तीखे तेवर बरकरार हैं। साल के पहले दिन की तरह आज सोमवार को भी सुबह घने कोहरे के आगोश में रही। पूरे दिन गलन बरकरार रहने के आसार हैं।

इसके एक दिन पहले नए वर्ष के पहले दिन भी सुबह घने कोहरे के साथ हुई। सुबह 5.30 से 8.30 बजे तक दृश्यता 100 मीटर रही। दोपहर 12 बजे के करीब हल्की धूप निकली, लेकिन दिनभर कोहरे का असर रहा। इससे गलन बरकरार रही। दिन के तापमान में विशेष अंतर नहीं रहा, लेकिन रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज हुई।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दो-तीन दिन में तेज और शुष्क हवाएं सर्दी के तेवर को और तीखा कर सकती हैं। आने वाले समय में लोग हाड़ कंपाने वाली ठंड के लिए तैयार रहें। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिन का तापमान 18 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 2.9 डिग्री कम रहा। दिन में ज्यादातर समय धूप न होने से गलन ने लोगों को परेशान किया। न्यूनतम तापमान एक दिन पहले के 9.3 के मुकाबले 12 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक रहा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आने वाले दिनों में कोल्ड डे कंडीशन के आसार नजर आ रहे हैं। घना कोहरा बना रहेगा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचआर रंजन के मुताबिक, सोमवार के बाद पारा गिरेगा और तेज व शुष्क हवाओं के कारण चुभने वाली ठंड बढ़ेगी।

29 दिसंबर से कोहरा छंटा ही नहीं

अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, दिन चढ़ने के साथ कोहरे के घनत्व में कमी दर्ज की जा रही है, लेकिन अभी तक कोहरा पूरी तरह छंटा नहीं है। वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ का अग्र भाग गुजर जाने के बाद सतही स्तर पर ठंडे पर्वतीय और मरुस्थलीय क्षेत्रों से आने वाली शुष्क व ठंडी उत्तरी पश्चिमी पछुआ हवाओं के कारण अगले दो तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: दहेज लोधी पति ने महिला को गला दबाकर उतारा मौत के घाट

जनवाणी संवाददाता मेरठ: ब्रह्मपुरी के गौतम नगर में बुधवार की...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img