Friday, August 1, 2025
- Advertisement -

श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज में हुई विश्वस्तरीय कार्यशाला

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंधन विभाग में इस वर्ष लीडर्स कनेक्ट सीरीज नामक अतिथि व्याख्यान तथा कार्यशाला श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में तीसरी विश्वस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला मैन्युफैकचरिंग सेक्टर में क्वालिटी मैनेजमेंट तथा कॉरपोरेट एक्सीलेंस के अंतर्गत जापानी सिद्धांत टोटल प्रोडक्टिविटी मेंटनेंस तथा फाइव एस क्रियाविधि की आधारभूत जागरूकता पर आधारित रही।

इस कार्यक्रम के मुख्यवक्ता तथा प्रशिक्षक राहुल बालियान रहे। राहुल बालियान सीआईआई तथा जापान इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट मेंटनेंस द्वारा प्रशिक्षित तथा प्रमाणित हैं तथा वर्तमान में ओलम इंटरनेशनल नामक लागोस, नाइजीरिया स्थित कंपनी में कार्यरत हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर तथा डीन मैनेजमेंट डॉ सौरभ मित्तल द्वारा राहुल बालियान को बुके भेंट कर किया गया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस अपने छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के अन्तर्गत एमबीए विभाग के सौ से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के समन्वयक अतुल रघुवंशी रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधन विभाग से श्रुति मित्तल, राजीव रावल तथा मोहम्मद दानिश आदि का सहयोग रहा।v

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फर्टिलाइजर के हर दाने का उपयोग जरूरी

कृषि की छोटी-छोटी तकनीकी का कृषकों द्वारा शत-प्रतिशत अंगीकरण...

प्राकृतिक और जैविक खेती से ही समाधान

राजकुमार सिन्हा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेवा-निवृत्ति के बाद...

जाग्रत अवस्थ

जापान में एक ऐसा योगी रहता था नित कहता...
spot_imgspot_img