जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में हुई सड़क दुर्घटना पर घायल हुई बीटेक की स्टूडेंट स्वीटी की सेहत में सुधार हो रहा है। बता दें कि इसका क्रेडिट डॉक्टरों के अलावा स्वीटी के 8 दोस्तों को भी जाता है। जी हां, स्वीटी को बचाने के लिए इंजीनियरिंग कर रहे उनके दोस्तों ने दिन-रात एक कर दिया था।
आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने स्वीटी का ट्रीटमेंट रुकने नहीं दिया। स्वीटी के 8 दोस्तों ने अपनी परीक्षा की तैयारी छोड़कर पैसे इकट्ठा करने का अभियान चलाया। उन्होंने सोशल मीडिया और अन्य जरिए से मदद के लिए गुहार लगाई।
किसी तरह एक्सीडेंट के बाद 10 दिन में उन्होंने स्वीटी के ट्रीटमेंट के लिए 40 लाख रुपये जमा कर लिए। बताया जा रहा है कि स्वीटी के इलाज में करीब 10 लाख रुपये की मदद पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
बीटेक फाइनर ईयर की छात्रा स्वीटी अब पूरे होश में आ गई हैं। उनको आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कराया जा चुका है। बता दें कि बीते 31 दिसंबर को रात करीब 9 बजे ग्रेटर नोएडा में स्वीटी सड़क हादसे का शिकार हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक, स्वीटी सड़क के किनारे चल रही थी, जिस दौरान तभी एक कार ने उनको टक्कर मार दी, इसके बाद स्वीटी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई दिनों तक उन्होंने जिंदगी और मौत की जंग लड़ी है।
पुलिस डिपार्टमेंट आया मदद के आगे
पुलिस डिपार्टमेंट स्वीटी की मदद के लिए आगे आया। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी ऐलान किया कि नोएडा पुलिस कमिश्नरेट से संबंधित सारे पुलिसकर्मी स्वीटी के ट्रीटमेंट के लिए अपना एक-एक दिन का वेतन देंगे। इसके अलावा, स्वीटी को दोस्तों ने भी विभिन्न माध्यमों के जरिए अपील करके पैसे इकट्ठा किए और अब स्वीटी को हालत में सुधार हो रहा है।
सिर पर लगी गंभीर चोट
गौरतलब है कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई स्वीटी ग्रेटर नोएडा के कॉलेज में पढ़ती हैं। वो बीटेक फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं, दुर्घटना में स्वीटी के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। वहीं, अब उनकी हालत में सुधार है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।