Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

अमेठी में विस्फोट, तीन युवक झुलसे, बम बनाने की सामग्री भी बरामद

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: यूपी में अमेठी जिला अंतर्गत चंदवा ताल किनारे शनिवार को करीब तीन बजे जोरदार धमाका हुआ जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मौके पर एसपी समेत जिले के बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।

धमाका इतना तेज था कि आसपास काफी दूर तक सुनाई पड़ा। सीवान में मवेशी चरा रहे लोग भागकर वहां पहुंचे तो तीन लोग तालाब के पानी में घायल अवस्था में पड़े मिले। उन लोगों ने डायल 112 को फोन कर सूचना देते हुए तीनों का बाहर निकाला। चरवाहों के अनुसार जब धमाका हुआ तो वहां से तीन लोग दूसरी ओर भागते हुए दिखाई दिए थे। मौके पर पहुंचे पीआरवी कर्मियों ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में उनकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव मिसरौली पूरे शुक्लन के वार्ड नंबर नौ निवासी अर्जुन (28), शत्रुघ्न (25) तथा सुरजीत (22) के रूप में हुई। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने तीनों की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया।

उधर सूचना मिलते ही थाने की पुलिस के साथ ही एसपी डॉ. इलामारन जी., एएसपी हरेंद्र कुमार, एसडीएम राकेश कुमार व सीओ मयंक द्विवेदी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में बारूद, सुतली, रस्सी, प्लास्टिक, कपड़ा, माचिस आदि बम बनाने का सामान बरामद किया। जिस जगह पर विस्फोट हुआ था वहां गड्ढा हो गया था।

अस्पताल में घायल अर्जुन के अनुसार वे लोग वहां क्रिकेट खेल रहे थे। उन लोगो ने अलाव तापने के लिए वहां पड़ेे पुआल व झाड़-झंखार को एकत्र कर जलाया तो उसमें विस्फोट हो गया जिसमें वे लोग घायल हो गए। घटना स्थल पर दूर-दूर तक कहीं पुआल नहीं था। इससे लगता है कि यह लोग आबादी से दूर एकांत में बम बनाने का काम कर रहे थे। जहां कुछ असवाधानी होने पर विस्फोट हो गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने स्थानीय थाने के साथ ही एसओजी व फासर सर्विस टीम को लगाया है। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने बरामद बारूद आदि का नमूना एकत्र करते हुए फ्रिंगर प्रिंट संकलित कर रही है।

एसपी डॉ. इलामारन जी. ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। मौके पर छह लोगों के होने की जानकारी मिल रही है। उसमें से दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विस्फोट इतना तगड़ा था कि मौके पर दो फीट चौड़ा व एक फीट गहरा गड्ढा हो गया था। स्थानीय पुलिस, एसओजी, फायर सर्विस व फोरेंसिक टीम सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही प्रकरण का अनावरण कर दिया जाएगा।

विस्फोट होने के बाद आसपास के कई लोग भी मौके पर पहुंचे। इनमें से कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने के अनुरोध के साथ बताया कि घटना में झुलसे युवक आए दिन वहां एकत्र होते थे। काफी देर तक मौजूद रहा करते थे। आबादी से दूर सीवान बीच एकांत में होने के चलते वहां तक कोई जाता भी नहीं था। लोगों के अनुसार कस्बे से सटे इस स्थान पर प्रति दिन यह युवक विस्फोटक बनाने का काम करते थे।

गौरीगंज पुलिस इस सबसे अंजान बनी रही। गनीमत रही कि यह लोग विस्फोटक बनाने का काम आबादी के बीच नहीं करते थे। सवाल उठता है यदि यह लोग नियमित विस्फोट बनाते थे तो तैयार विस्फोटक की आपूर्ति कहां करते थे। ऐसे में तो गौरीगंज पुलिस पूरी तरह से फेल नजर आ रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img