Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

अतिक्रमण वाले स्थानों पर बनाए जाएं वेंडिंग जोन

  • जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक आहूत की गई। जिसमें पूर्व बैठकों में उठाए गए प्रकरणों पर की गई कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया। डीएम ने लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता पर लेते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। नगर निगम को अतिक्रमण वाले स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने के निर्देश जारी किए गए।

बैठक में अपर नगर आयुक्त ने बताया गया कि वैशाली कालोनी सी-114 से सी 74/10 तक की टूटी फूटी गड्डा युक्त सडक का पेचवर्क करा दिया गया है। नेहरू रोड संजीवनी पुस्तकालय के सामने बनी नगर निगम की पार्किंग में सुलभ सार्वजनिक शौचालय बनाये जाने का कार्य शीघ्र करा दिया जाएगा। शास्त्री नगर सेक्टर-5 नई सड़क पर तिकोना पार्क को मॉडल पार्क बनाने के लिए एस्टीमेट बना दिया गया है। शीघ्र ही टेंडर जारी करने की बात कही गई।

बहसूमा में मुख्य बाजार एवं कैलाशपुरी में पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम के अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अतिक्रमण वाले स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने के प्रयास किए जाएं। बैठक मे अवैध अतिक्रमण, शिव चौक, छीपी टैंक चौराहों पर पेशाब घर बनवाने, अवैध कब्जा, सड़क निर्माण, शौचालयों की साफ-सफाई, नए शौचालय का निर्माण जैसी मांग, समस्याएं उठाई गईं। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने नगर निगम मेरठ एवं संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

इंचौली में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाला निर्माण करवाने पर दिया गया है। जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, एसपी सिटी पीयूष कुमार, अपर नगर आयुक्त बृजपाल सिंह, डीसीएमओ डा. आरके सिरोहा, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर/संयोजक व्यापार बंधु विक्रम अजीत सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं व्यापार बंधु उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: ऑपरेशन सवेरा ले जाएगा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर, नशे के सौदागरों पर कसा जाएगा शिकंजा

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र...

Janmashtami 2025: कब और कैसे करें जन्माष्टमी व्रत का पारण? जानें शुभ समय और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB सेंट्रल रेलवे मुंबई भर्ती 2025: 2418 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img