Thursday, August 7, 2025
- Advertisement -

वेस्ट यूपी के जिला शामली में आया भूकंप, 3.2 रही तीव्रता

जनवाणी संवाददाता |

शामली: आज जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सूचना के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है।

.शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूंकप की वजह से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे धरती हिली है। भूकंप के झटके काफी सामान्य थे, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इससे पहले दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

इससे पहले 5 जनवरी को भी दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जम्मू-कश्मीर में भी धरती हिली थी। वहां भी लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस किए थे। इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई थी. इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा था।

दिल्ली-एनसीआर के साथ ही नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की वजह से नेपाल में कुछ घर भी तबाह हो गए हैं। हालांकि किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि बाजुरा जिले में 3 घर ढहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मृदा संरक्षण की विधि

मृदा का संरक्षण हमारे पौधों की सेहत की वृद्धि,...

भारतीय Share Bazar गिरावट के साथ खुले, ट्रंप के Tariff फैसले का असर,जानें Sunsex-Nifty का हाल?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

अमलतास पैदा कर के किसान कर सकते हैं बंपर कमाई

अमलतास, जिसे वैज्ञानिक भाषा में Cassia Fistula के नाम...
spot_imgspot_img