Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

इस साल भी बॉलीवुड में रहेगी साउथ की धूम

CINEWANI 1


बीते साल 2022 में साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर खूब दबदबा रहा। ‘केजीएफ 2’, ‘आरआरआर’ ‘पीएस 1’ और ‘कांतारा’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई के साथ दुनिया भर में खूब नाम कमाया। इसी के साथ साउथ सिनेमा के कई सितारों ने भी पैन इंडिया पहचान हासिल की। बॉलीवुड की जो नामचीन हस्तियां कल तक साउथ की फिल्मों का मजाक बनाया करती थीं, अब साउथ की पैन इंडिया फिल्मों में दिलचस्पी लेती नजर आने लगी हैं। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर ने तो मुंबई छोडकर स्थाई तौर पर हैदराबाद में बस जाने और तेलुगु फिल्में बनाने की इच्छा जताई है।

कल तक साउथ के चोटी के सितारे बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के लिए लालायित नजर आते थे लेकिन अब वे बॉलीवुड के बड़े बड़े ऑफर ठुकरा रहे हैं जबकि दूसरी ओर बॉलीवुड के बड़े स्टार्स साउथ फिल्मों की राह पकड़ने के लिए उत्सुक नजर आने लगे हैं। पिछले साल साउथ की फिल्मों ने जिस तरह से बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया उसके बाद हर किसी की नजर 2023 पर है।

07 6

पिछले साल की तरह इस साल भी साउथ की कई बड़ी फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। इनमें से कई तो मोटे बजट की फिल्में हैं। दर्शकों को भी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। साउथ की सबसे पहली फिल्म ‘थुनिवु’ इस साल 11 जनवरी को रिलीज हुई अजीत और मंजू अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन एच विनोद द्वारा किया गया है।

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को ऑडियंस की बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है। सबसे बड़ी बात यह थी कि ‘थुनिवु’ का मुकाबला किसी बॉलीवुड फिल्म से नहीं बल्कि साउथ की ही थलपति विजय और रश्मिका मंदाना स्टॉरर ‘वारिसु’ के साथ था। वामसी पैदिपल्ली द्वारा निर्देशित ‘वारिसु’ भी एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी।

हालांकि बिजनेस के मामले में थलपति विजय की ‘वारिसु’ अजीत की ‘थुनिवु’ पर भारी रही लेकिन कह सकते हैं कि दोनों ही फिल्मों पर दर्शकों ने एक समान प्यार बरसाया। इस तरह कहा जा सकता है कि 2022 से हौसला पाकर इस साल भी साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड को और भी जोरदार टक्कर देने का मन बना लिया है। पिछले साल मणिरत्नम की ‘पीएस 1’ ने बॉक्स आॅफिस पर जमकर धमाल मचाया था। अब इसका दूसरा पार्ट आगामी 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है।

इसमें विक्रम, ऐश्वर्या राय, तृषा कृष्णन और शोभिता धूलिपाला जैसे सितारे नजर आएंगे। रजनीकांत की ‘जेलर’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। यह रजनीकांत की 169 वीं फिल्म है जो 14 अप्रैल को सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 2022 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा:द राइज’ ने बॉक्स आॅफिस पर कई रिकार्ड बनाए थे।

उसके बाद से ही दर्शक इसके दूसरे भाग का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह इस साल अगस्त या सितंबर में आ सकती है। साउथ के जाने-माने निर्देशक आर चंदू्र उपेन्द्र, सुदीपा, श्रेया सरन और कोटा श्रीनिवास राव के साथ एक पीरियड फिल्म ‘कब्जा’ बना रहे हैं। इस फिल्म की कहानी 1860 से 1884 के दौरान एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पर बेस्ड है। इस फिल्म के इस साल के उत्तरार्ध में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है।

प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, प्रभास स्टारर पेन इंडिया फिल्म ‘सालार’ इस साल की बहु प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसमें प्रभास के साथ श्रुति हासन और जगतपति बाबू भी नजर आएंगे। इसे 28 सितंबर को हिंदी सहित कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। प्रभास की ‘आदिपुरूष’ भी इस साल की मच अवेटेड फिल्म है।

इस फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम, कृति सेनन सीता और सैफ अली खान रावण के किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। 1996 में आई कमल हासन की ‘इंडियन’ ने बॉक्स आॅफिस पर बंपर कमाई की थी। अब इसके दूसरे पार्ट में कमल हासन के साथ काजल अग्रवाल, गुलशन ग्रोवर और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगे।

एस शंकर के निर्देशन में फिल्म की शूटिंग बड़ी तेजी के साथ चल रही है। एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के जरिये जूनियर एनटीआर की हिंदी बेल्ट में अच्छी खासी फैन फोलोइंग बनी थी। अब वो फिल्म ‘एनटीआर 30’ में फिल्म एक बार एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म को इसी साल दुनिया भर के थिएटरों में रिलीज किया जा सकता है।

सुभाष शिरढोनकर


janwani address 8

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img