Saturday, January 4, 2025
- Advertisement -

बोर्ड परीक्षा आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक

  • 16 फरवरी से 04 मार्च तक होगी माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा
  • निष्पक्ष, निर्विवादित व नकलविहीन रूप से सम्पन्न करायी जायेगी यूपी बोर्ड की परीक्षा-जिलाधिकारी
  • सीसीटीवी निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षाएं, मोबाइल पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध-जिलाधिकारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजन के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, निर्विवादित व नकलविहीन रूप से सम्पन्न करायी जायेगी। परीक्षा केन्द्रो में प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाये।

जो भी कक्ष निरीक्षक परीक्षा केन्द्र पर अनुपस्थित पाया जायेगा उसका वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी। सभी परीक्षा केन्द्रो व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल, माचिस, कैलकुलेटर आदि ले जाना प्रतिबंधित होगा।

65 3

उन्होंने कहा कि कक्ष निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थी ने अपनी कापी में रोल नंबर व अन्य विवरण ठीक प्रकार से भरे है, उसके बाद ही कक्ष निरीक्षक अपने हस्ताक्षर करे। जिस विषय की परीक्षा होगी उस दिन उस विषय के अध्यापक की डयूटी न लगायी जाये।

परीक्षा केन्द्रो के आसपास 100 मीटर की परिधि मेंं धारा 144 लागू रहेगी इसलिए परीक्षा केन्द्र व उसके आसपास भीड इकट्ठी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देशित किया। परीक्षा केन्द्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन भी किया जायेगा।

16 फरवरी 2023 से 04 मार्च 2023 तक माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा होगी, जिसमें जनपद मेरठ में 85761 परीक्षार्थी 105 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जनपद में 09 जोनल, 21 सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा हर परीक्षा केन्द्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के उपरान्त जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष सर्तकता बरते। उन्होने परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करने दिया जाये। किसी भी मीडियाबंधु को परीक्षा केन्द्र के अंदर की फोटो खिचने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में कुल 43399 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 42362 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 85761 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। प्रत्येक केन्द्र पर एक केन्द्र व्यवस्थापक, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा एक बाहरी मजिस्ट्रेट होगा। तीनो की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा जिसकी एंट्री भी की जायेगी।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेरठ ओजस्वी राज, सहित अन्य अधिकारी व विद्यालयों से आये व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img