Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

ए प्लस-प्लस पाने की तैयारी में जुटा विवि

  • नैक तैयारियों को लेकर कुलपति ने विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश
  • मार्च के पहले सप्ताह में होना है विवि में नैक निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में नैक की तैयारियों को लेकर बुधवार को एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में विश्वविद्यालय परिसर के सभी विभागों के अध्यक्ष एवं अधिकारी उपस्थित रहे। नैक के समक्ष डाटा के प्रस्तुतीकरण, विभागों के रख रखाव के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रो. हरे कृष्णा एवं सहायक कुलसचिव सत्य प्रकाश द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया।

प्रो. हरे कृष्णा ने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो चुकी है, परीक्षा एवं मूल्यांकन का क्या मेथड रहने वाला है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। सहायक कुलसचिव सत्यप्रकाश ने बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सभी पाठ्यक्रमों में ग्रेडिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है। पाठ्यक्रमों एवं वैल्यू ऐडेड कोर्सेज पर बोलते हुए प्रो. अनिल मलिक ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों के प्रोग्राम आॅब्जेक्टिव, प्रोग्राम आउटकम तैयार रहने चाहिए

13 14

यदि नैक पीयर टीम विभागों में निरीक्षण के दौरान इनको देखना चाहे तो उपलब्ध रहे। आइक्यूएसी के समन्वयक प्रो. मृदुल गुप्ता ने टीम के स्वागत से लेकर विभाग का विजिट प्लान तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि नैक पीयर टीम के विभाग में आगमन से लेकर किस प्रकार स्वागत करना है तथा विभाग में उपलब्ध सभी सुविधाओं एवं संसाधनों को टीम के सामने प्रस्तुत करना है।

बैठक की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि नैक मूल्यांकन विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी परीक्षा है। जिस प्रकार से हम सामूहिक रूप से सभी लोग प्रयास कर रहे हैं मुझे विश्वास है कि हम अच्छा ग्रेड प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि सामूहिकता किसी भी बड़ी से बड़ी परीक्षा में हमें सफल करती है हम लोग अगले 15 दिन तक इस कार्य में पूर्ण मनोयोग से जुट जाएं और यह दिखा दे कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

उन्होंने कहा यदि हम अच्छा ग्रेड प्राप्त करते हैं तो विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के प्रवेश लेने के साथ-साथ कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स भी हमको मिल सकेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य प्रो. वाई विमला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में सभी संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img