Thursday, August 7, 2025
- Advertisement -

अगर आप भी है मीठे के शौकीन, तो ट्राई करें काजू पिस्ता रोल बर्फी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है। जैसे की आप सभी जानते है की होली का त्यौहार आ रहा है, ऐसे में कुछ मीठा न हो तो फ्रेस्टिवल अधूरा सा लगता है। तो आज हम आपके लिए लेकर आये है एक भारतीय पारंपरिक मिठाई काजू पिस्ता रोल जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैँ। तो चलिए जानते है काजू पिस्ता रोल बनाने की आसान रेसिपी….

काजू पिस्ता रोल बनाने की सामग्री

  • काजू – 750 ग्राम
  • पिस्ता – 300 ग्राम,
  • चीनी – 800 ग्राम,
  • 5 ग्राम इलाइची पाउडर
  • देसी घी
  • चांदी का वर्क सजाने के लिए

काजू पिस्ता रोल बनाने की विधि

काजू पिस्ता रोल बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले काजू को भिगोकर अलग रख दें और पिस्ते के छिलके उतारकर दोनों को अलग-अलग पीसकर पेस्ट बना लें। इस काजू और पिस्ते के पेस्ट में मात्रा के हिसाब से 650 ग्राम चीनी काजू में और 150 ग्राम चीनी पिस्ता में मिला लें। किसी कढ़ाही में थोड़ा सा देसी घी डालकर तब तक भूनें जब तक कि चीनी गल ना जाए।

यही काम पिस्ता के साथ भी करें। जिसके बाद दोनों मिश्रणों में इलायची पाउडर मिलाएं। अब किसी समान तली वाले बर्तन में काजू का पेस्ट फैलाकर उसके ऊपर पिस्ता की पतली सी शीट फैलाएं। दोनों को साथ में रोल कर काट लें। अब इनके ऊपर चांदी के वर्क को लगाकर सजाएं। लीजिए तैयार है आपका काजू पिस्ता रोल बर्फी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मृदा संरक्षण की विधि

मृदा का संरक्षण हमारे पौधों की सेहत की वृद्धि,...

भारतीय Share Bazar गिरावट के साथ खुले, ट्रंप के Tariff फैसले का असर,जानें Sunsex-Nifty का हाल?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

अमलतास पैदा कर के किसान कर सकते हैं बंपर कमाई

अमलतास, जिसे वैज्ञानिक भाषा में Cassia Fistula के नाम...
spot_imgspot_img