Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

‘द वैक्सीन वॉर’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं सप्तमी गौड़ा

CINEWANI 1


साउथ एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा को पिछले साल ‘कांतारा’ (2022) से खूब ख्याति मिली। फिल्म में एक लेडी अफसर के बेहद महत्वपूर्ण किरदार में नजर आई सप्तमी ने भी अपनी लाजवाब अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अपने शानदार अभिनय से उन्होंने पूरे भारत में खास पहचान बना ली है। फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी  को जिस तरह से जमकर वाहवाही मिली, कुछ वैसे ही सप्तमी गौड़ा को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।

अब सप्तमी गौड़ा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के जरिये बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सप्तमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पर पोस्ट में लिखा है कि ‘मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुश और उत्साहित हूं।’

यह फिल्म भारतीय वैज्ञानिकों की कहानी का पक्ष बताती है जो वैश्विक मैन्युफैक्चरर के दबाव से बचे रहे और जिन्होंने देश वासियों के जीवन को बचाने के लिए विषम परिस्थितियों में भी काम किया। यह फिल्म आगामी 15 अगस्त 2023 को हिंदी सहित 11 भाषाओं में रिलीज होगी।


janwani address 4

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img