नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अभी मार्च खत्म नहीं हुआ है कि, गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी आते ही हमें अपने चेहरे की टेंशन होने लगती है। हम तरह-तरह की क्रीम लगाते हैं ताकि हमारी त्वचा हेल्दी रहे। अपने चेहरे को कवर करके रखते है। लेकिन फिर भी हम गर्मी में अपनी स्किन को नही बचा पाते हैं। तो अगर आप चाहते हैं कि, आपके चेहरे की ख़ूबसूरती कम न हो। तो अपनाएं ये होम फेस पैक…
खीरे से बना यह फेस पैक
जैसे की आप सब जानते है कि, खीरा और ककड़ी में भरपूर मात्रा में पानी रहता है। यह हमे हाइड्रेट रखता है। अगर आप चाहते है कि, गर्मी में चेहरे खिले तो खीरा फेस पैक लगाएं।
ऐसे बनाएं
सबसे पहले खीरे को पीसकर उसमें पिसी हुई शक्कर और दही मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं। आधा घटें बाद चेहरे को पानी से धो लें।
नींबू से बनाएं फेस पैक
गर्मी में नींबू हमारे लिए बहुत फ़ायदेमंद है। अगर आप नींबू फेस पैक लगाते हैं तो इससे चेहरे के दाग़-धब्बे दूर होते हैं।
ऐसे बनाएं नींबू पैक
सबसे पहले नींबू के रस को निकालकर इसमें शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरा धो लें।
आम फेस पैक
फलों के राजा आम तो सबको पंसद है। सभी इसको बड़े चाव से खाते हैं। लेकिन खाने के साथ-साथ आम हमारे चेहरे के लिए भी फायदेमंद है।
ऐसे बनाएं आम का फेस पैक
आम का गूदा निकालें और उसमें कोल्ड क्रीम और थोड़ा-सा ठंडा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाये तो आप चेहरे को धो लिजिए।
वॉटरमेलन फेस पैक
जैसे की आप सबको पता है कि, गर्मियों में तरबूज़ खाने से बॉडी हाइड्रेट रहती है। पानी की कमी बिल्कुल नही रहती है। इसलिए इसका फेस पैक हमारे चहेरे के लिए फायदेमंद है।
तरबूज़ का फेस पैक तैयार करें
आप तरबूज़ का फेस पैक इस तरह तैयार करें। इससे आपके चेहरे को नमी मिलेगी। इसके लिए आप तरबूज़ के गूदे में दही मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
कीवी फेस पैक
कीवी फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले कीवी का जूस निकालें। अब इसमें शहद और बादाम का पेस्ट मिलाकर पैक तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। ड्राई होने के बाद अपना चेहरा धो लें।