जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर को लेकर चर्चा में है। हाल ही में विक्की कौशल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट फैंस के साथ साझा की है। जिसमें एक्टर ने फिल्म सैम बहादुर की शूटिंग पूरी हो गई है, इसकी जानकारी दी है।
अभिनेता विक्की कौशल की पोस्ट की बात करें तो एक्टर ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो फिल्म डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ नजर आ रहे हैं। विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में दिख रहे हैं। विक्की ने फोटो के साथ कैप्शन भी दिया है।
View this post on Instagram
एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझता हूं कि मैं लीजेंड पर बनने वाली फिल्म का हिस्सा हूं। इस फिल्म के जरिए मुझे जीने का नया तरीका और बहुत कुछ सीखने को मिला। मेघना, रॉनी, मेरे बेहतरीन को-एक्टर्स और शानदार टीम…मानेकशॉ फैमिली, भारतीन आर्मी और एफएम सैम मानेकशॉ आपको ..शुक्रिया। वहीं, विक्की कौशल ने फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है। एक्टर ने कहा 1 दिसम्बर 2023 को सिनेमा घर में देखें फिल्म सैम बहादुर।