Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

वेस्ट यूपी में तेज हवा के साथ हुई बारिश

  • मौसम हुआ ठंडा, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में हुआ बदलाव

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के चलते मौसम ठंडा हो गया है। दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार से मौसम के साफ होने के आसार है और बारिश के चलते गेहूं, सरसों और आम और फूलों की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है।

07 19

16 मार्च को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर वेस्ट यूपी में अब भी बना हुआ है। जिसके चलते मार्च माह में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। सोमवार को सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाए हुए थे। दोपहर तक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। देहात से लेकर शहर तक बारिश कही ज्यादा कही कम रही है। जबकि आसपास के जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है।

06 19

जिसके कारण से मौसम ठंडा हो गया है। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि मंगलवार से मौसम लगभग साफ रहने की उम्मीद है। जबकि आंशिक रूप से कही-कही बूंदाबांदी हो सकती है। 23 मार्च को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। बारिश के होने से फिर से मौसम का मिजाज ठंडा हो जाएगा।

राजकीय मौसम वैधशाला पर सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 88 एवं न्यूनतम आर्द्रता 71 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा का रुख सुबह छह किमी और शाम को दो किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंका गया। बारिश 2.5 मिमी दर्ज की गई।

प्रदूषण की मात्रा हुई कम

प्रदूषण में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण कमी आई है। महानगर में प्रदूषण में कमी आने के कारण लोगों को स्वच्छ वातावरण मिला है। हालांकि मौसम साफ होने के बाद से फिर से प्रदूषण के बढ़ने की आशंका है।

शहर के इन स्थानों पर प्रदूषण का स्तर

  • जयभीमनगर 236
  • गंगानगर 195
  • पल्लवपुरम 227

05 19

इन शहरों में प्रदूषण का स्तर

  • मेरठ 216
  • बागपत 238
  • गाजियाबाद 282
What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भारतीय अर्थव्यवस्था में मछली पालन का योगदान

माधवी खिलारीइस उद्योग पर आधारित अन्य सहायक उद्योग भी...

तुलसी की खेती करेगी मालामाल

तुलसी के फायदों से शायद ही कोई अंजान होगा।...

दीपों की बातें

एक बार की बात है, दीपावली की शाम थी,...

संवैधानिक ढंग से उठाई गई आवाज

मेरी कोशिश रहती है कि जब भी किसी तरह...

Ind Vs Eng: शुभमन गिल के शतक से टीम इंडिया मजबूत, पहले दिन इतने का स्कोर..

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img