Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

संसद की तर्ज पर आयोजित हुई पड़ोस युवा संसद, युवाओं को किया जागरूक

  • पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने जमकर पूछे सवाल, डीएम ने सराहा

जनवाणी ब्यूरो |

बागपत: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा बुधवार को नगर के यमुना पक्का घाट पर संसद की तर्ज पर आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद में जिलेभर के युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया और अतिथियों के युवा संदेश से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी बागपत राज कमल यादव ने द्वीप प्रज्वलन कर किया। मंच संचालन सूर्यांश यादव ने किया।

74 16

पड़ोस युवा संसद में जिलाधिकारी बागपत राज कमल यादव ने युवाओं की जिज्ञासा का मौके पर जवाब दिया जिसमे युवाओं ने पूछा कि यूपीएससी की तैयारी कैसे करे जिसपर डीएम ने कड़ी मेहनत और लगन को यूपीएससी की सफलता का मंत्र बताया और कहा कि उन्होंने यूपीएससी बिना किसी ट्यूशन के उत्तीर्ण की है जिसपर वक्ताओं ने खूब तालियां बजाईं। साथ ही युवा संदेश के अंतर्गत डीएम ने युवाओं को कर्तव्य की भावना विकसित करने का संदेश दिया और कहा कि विश्व में बदलाव लाने की शुरुआत स्वयं में बदलाव लाने से होती है इसलिए सदैव विकास से जुड़े रहे और विकास में सहभागी बने। साथ ही जनपद में विकास और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन के संबंध में भी युवाओं ने जिज्ञासा जाहिर की जिनके उत्तर जिलाधिकारी बागपत ने स्वयं दिए। सवालों के जवाब पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे।

71 18

वहीं केंद्र के स्वयंसेवक अमन कुमार ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की तर्ज पर प्रत्येक माह बेमिसाल बागपत के अंतर्गत युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया जिसको डीएम ने सहर्ष स्वीकार किया और अपना सीयूजी नंबर भी साझा किया। वहीं वर्षपर्यंत उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा मंडलों को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से खेलकूद किट भी वितरित की गई।

73 17

वहीं जागरूकता सत्र के दौरान जी20 में भारत की अध्यक्षता के महत्व पर बोलते हुए डॉ उधम सिंह ने कहा कि इसमें असीम संभावनाएं है और जी20 से निश्चित ही भारत का वैश्विक पटल पर अभ्युदय होगा। वहीं द्वितीय सत्र में जल प्रहरी श्री कृष्णपाल सिंह ने मिशन लाइफ के विषय में युवाओं को जागरूक करते हुए इको लिविंग का एंबेसडर बनने को प्रेरित किया। साथ ही वक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय ईयर ऑफ़ मिलेट्स के अंतर्गत मिलेट्स के महत्व पर बोलते हुए मिलेट्स को अपने आहार में शामिल करने की भी अपील की।

प्रश्नोत्तरी सत्र में स्वयंसेवक विहान चौधरी ने प्रश्न पूछे जिसका सही उत्तर देने पर पवन शर्मा, शादाब अली, सागर सरोहा आदि को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में साईकृपा म्यूजिकल ग्रुप और वोयज डांस ग्रुप ने भी मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांधा। कार्यक्रम में डी एफ ओ हेमंत सेठ, सहायक आयुक्त खाद्य मानवेंद्र सिंह, जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी एन के सिंह, कृष्णपाल सिंह, डा उधम सिंह, डा प्रदीक ढाका, सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र अधीक्षक डा विभाष राजपूत आदि अधिकारी उपस्थित रहे ।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कब बनेगा एलिवेटेट फ्लाईओवर? शहर के लोग कर रहे इंतजार

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: शहर को जाममुक्त बनाने तथा दूरियों...

Pakistan: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने देश को किया संबोधित, भारत पर लगाए ये आरोप

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Bijnor News: युवक का शव आम के पेड़ में लटका मिला, कोहराम

जनवाणी संवाददाता |मंडावर: मंडावर थाना क्षेत्र के गांव शहवाजपुर...

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img