Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

मोदीपुरम कृषि मेले में त्रियम्बक ऑर्गेनिक कंपनी ने किसानों को दिए निःशुल्क फेरोमान ट्रैप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले में कृषि विवि से जुड़े सभी विज्ञान केंद्रों और कई कंपनियों के अपने अपने स्टॉल लगाए। दूरदराज से आए किसानों फल-फूल, शाक-भाजी, परिरक्षित पदार्थ प्रदर्शनी, प्रतियोगिता एवं मूल्यांकन, वेस्ट यूपी में बासमती निर्यात की संभावनाओं पर जहां संगोष्ठी की तो वहीं मनोरंजक कार्यक्रम, निजी फर्मो की प्रश्नोत्तरी और नि:शुल्क मृदा परीक्षण आयोजित हुए।

75 14

मोदीपुरम किसान मेले में त्रियम्बक ऑर्गेनिक कंपनी ने गन्ने में चोटी बेधक (टॉप बोरर) कीट से बचाव के लिए किसानों को निःशुल्क फेरोमान ट्रैप तथा Lure वितरित किया। डॉ राजेंद्र सिंह और त्रियम्बक ऑर्गेनिक कंपनी के प्रतिनिधि धर्मेंद्र मौर्या ने निःशुल्क किट का वितरण किया।

76 14

इस दौरान डॉ राजेंद्र सिंह ने गन्ने की फसल में चोटी बेधक कीट से बचाव के लिए किसानों को जानकारी दी। त्रियम्बक ऑर्गेनिक कंपनी के प्रतिनिधि धर्मेंद्र मौर्या ने बताया कि इस फेरोमॉन ट्रैप में Lure लगाई जाती हैं, जिसमें मादा तितली की खुश्बू आती है। जिससे नर कीट आकर्षित होकर फेरोमोन ट्रैप में बंद हो जाते हैं।

फलस्वरूप नर और मादा तितली का मिलन नही होता। जिससे चोटी बेधक कीट की नई पीढ़ी खेत में नहीं आती। धर्मेंद्र मौर्या ने बताया कि एक एकड़ खेत में 8 से 10 फेरोमोन ट्रैप लगाने चाहिए। इसकी Lure 60 से 90 दिन काम करती है।

78 13

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img