जनवाणी संवाददाता |
डोईवाला: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट ने कहा कि प्रदेश में संगठन को और मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे के वजह से नुनावाला भानियावाला क्षेत्र के ग्रामीणों के पुराने मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं।
डोईवाला के भानियावाला में यूकेडी की पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि डोईवाला माझी घाट मुख्य मार्ग पर जगह-जगह नेशनल हाईवे का कार्य अवरुद्ध है। जनता को परेशानी हो रही है। नेशनल हाईवे द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के शिव प्रसाद सेमवाल, केंद्रपाल तोपावाल आदि पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1