जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: आज मंगलवार को रायपुर मार्ग स्थित गढ़मलपुर फ्लाईओवर के पास स्थित बाग में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने के प्रयास किये लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है। थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि व्यक्ति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। क्षेत्र में उक्त व्यक्ति को आवारा घूमते देखा जाता था।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी