Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

पनीर और सब्ज़ियों के कॉम्बिनेशन से बनी यह डिश करें ट्राई…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। मटर पनीर, शा​ही पनीर व पनीर से बनी हर डिश आपने खाई ही होगी, लेकिन शायद ही कभी आपने सब्ज़ियों के कॉम्बिनेशन वाली स्वादिष्ट पनीर भुर्जी का स्वाद चखा होगा।

तो आज हम आपको बतायेंगे सब्ज़ियों के कॉम्बिनेशन वाली पनीर भुर्जी बनाने की रेसिपी जो टेस्टी और हेल्दी भी है। जी हां, पनीर से बनी ये भुर्जी हेल्दी इसलिए है क्योंकि इसमें न तो मसाले ज़्यादा पड़ते हैं और न ही तेल, साथ ही होती है ढेर सारी सब्ज़ियां जो इस भुर्जी को और भी हेल्दी बनाती है।

पनीर भुर्जी सामग्री

पनीर 200 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ), एक शिमला मिर्च कटी हुई, एक गाजर बारीक कटा हुआ, आधा कप बारीक कटी बीन्स, ¼ कप हरी मटर, एक टेबलस्पून हरा धनिया, एक हरी मिर्च, डेढ़ टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, ¼ टीस्पून जीरा, एक प्याज़ बारीक कटा, एक टमाटर बारीक कटा, आधा टीस्पून जीरा-कालीमिर्च पाउडर, आधा टीस्पून धनिया पाउडर, आधा टीस्पून लालमिर्च पाउडर, ¼ टीस्पून गरम मसाला, ¼ टीस्पून हल्दी, स्वादानुसार नमक, तेल।

पनीर भुर्जी बनाने की विधि

कड़ाही में तेल गरम करके जीरा का तड़का लगाकर प्याज़ को सुनहरा होने तक भूनें। हरी मिर्च डाल दें। अब अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर थोड़ी देर भूनें, फिर टमाटर डाल दें। अब धनिया पाउडर, जीरा-कालीमिर्च पाउडर, लालमिर्च पाउडर और नमक डालकर भूनें। टमाटर थोड़ा गल जाए तो गाजर, बीन्स और मटर डालकर भूनें।

सब्ज़ियों के नरम होने के शिमला मिर्च डालकर भूनें। इसे थोड़ा क्रंची ही रखें। कुकरी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पनीर की सब्ज़ी में क्रंची शिमला मिर्च से सब्जी का स्वाद बहुत अच्छा आता है। अब गरम मसाला डालकर मिलाएं। फिर पनीर डालकर धीमी आंच पर ही इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें।

पनीर को पकाने की ज़रूरत नहीं होती, इसलिए जब सब्ज़ियों में यह अच्छी तरह मिल जाएं तो हरा धनिया डालकर आंच से उतार लें। स्वादिष्ट पनीर भुर्जी तैयार है। इसे रोटी या परांठे के साथ सर्व करें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: ऑपरेशन सवेरा ले जाएगा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर, नशे के सौदागरों पर कसा जाएगा शिकंजा

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र...

Janmashtami 2025: कब और कैसे करें जन्माष्टमी व्रत का पारण? जानें शुभ समय और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB सेंट्रल रेलवे मुंबई भर्ती 2025: 2418 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img