Sunday, December 29, 2024
- Advertisement -

लापता बैंककर्मी विक्रम सैनी के साथ अनहोनी की आशंका, तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: कोतवाली गंग नहर के अंतर्गत ग्राम मतलबपुर निवासी गत दिवस सांय से लापता विक्रम सैनी (42 वर्ष) के साथ अनिष्ट की आशंका परिजनों के द्वारा व्यक्त की गई है। चूंकि आज प्रातः विक्रम सैनी की बाईक गंग नहर सोलानी पार्क रुड़की की पटरी पर लाक लगी लावारिस खड़ी बरामद की गई है।

तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। देर रात तक भारी भीड़ कोतवाली परिसर में लगी हुई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल से घटना के खुलासे में लगी हुई थी।

संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखने वाले लापता विक्रम सैनी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सिविल लाइन रुड़की में सेवारत है। गत दिवस सायं को सेवानिवृत्त बैंक कर्मी वी के गुप्ता के फोन आने पर अपनी बाइक से वह गांव मतलबपुर स्थित अपने आवास से रुड़की पहुंचे लेकिन जब वह नहीं लौटे तो परिजनों की बेचैनी बढ़ी इसी बीच रात 8 बजे के उपरांत विक्रम सैनी अपनी बहन को फोन करके दो तीन लोगों के नाम लेकर अपने उत्पीड़न की बात बताता है तभी तत्काल उसका फोन स्विच ऑफ हो जाता है।

इससे घबराए परिजनों ने इस घटना की सूचना गंगनहर पुलिस को देकर लापता विक्रम सैनी का पता लगाने की गुहार लगाई।‌ आज सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गंग नहर सोलानी पार्क रुड़की से आगे पटरी पर विक्रम सैनी की बाइक लावारिस हालत में खड़ी बरामद की गई।‌

गंगनहर पुलिस हिरासत में लिये वीरेंद्र गुप्ता निवासी आवास विकास कालोनी रुड़की, अशोक कश्यप निवासी आदर्श नगर रुड़की उसके रिश्तेदार विनय कश्यप शराब ठेकेदार (लक्सर) से पूछताछ में लगी है। काल डिटेल तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना में इनकी संलिप्तता की पुष्टि कर लापता बैंक कर्मी की वापसी के लिए प्रयास कर रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

तमाम राजनीतिक दलों के नेता सामाजिक संगठनों के जिम्मेदार पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों का गंग नहर कोतवाली में तांता लगा हुआ है। भारी भीड़ कोतवाली परिसर में मौजूद है। परिजनों को विक्रम सैनी के साथ अनिष्ट की आशंका बनी हुई है।

विक्रम सैनी के परिवार में आईआईटी रुड़की के डीन ध्यान सिंह आर्य व अधिशासी अभियंता (हाईडिल) रुड़की अनूप सैनी तथा बैंक अधिकारी मान सिंह सैनी विक्रम सैनी की सकुशल वापसी के भरपूर प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर कोतवाली में आई भारी भीड़ में घटना का खुलासा न होने को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है जो आने वाले दिन में और अधिक अवश्य बढ़ सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सोफिया हाई स्कूल परतापुर में पुरातन छात्रों का मिलन सम्मेलन आयोजित

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को सोफिया हाई स्कूल...

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img