Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

अभिनेता विक्रम के बर्थडे पर फिल्म ‘थंगलान’ का फर्स्ट लुक जारी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शुमार ‘चियान’ विक्रम का आज बर्थडे है। फिल्म मेकर्स ने अभिनेता को फिल्म ‘थंगलान’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर बर्थडे विश किया है।

बता दें कि डायरेक्टर पा रंजीत ने फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर ट्वीट कर ‘चियान’ विक्रम को बर्थडे विश किया है। पोस्टर में विक्रम बेहद खतरनाक लग रहे हैं। पा. रंजीत ने पोस्टर शेयर कर ट्वीट किया, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे थंगलान चियान विक्रम।

‘थंगलान’ का फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने ‘थंगलान’ के शूट का एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “हम आपको थंगलान की मेकिंग का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं। यह हमारी तरफ से चियान विक्रम को ट्रिब्यूट है।”

बता दें कि इस वीडियो में विक्रम को पहचान पाना बहुत मुश्किल है। विक्रम ने थंगलान के किरदार के लिए खुद को जिस तरह से ट्रांसफॉर्म किया है, उसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। फैंस ‘थंगलान’ में विक्रम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और वो इस फिल्म को ‘मास्टरपीस’ बता रहे हैं।

फिल्म ‘थंगलान’ में मालविका मोहनन, पार्वती मेनन, हरि कृष्णन, अनवू दुराई और पशुपति समेत कई एक्टर्स नजर आएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img