Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

मिली राहत: चैपल स्ट्रीट में तीसरे दिन भी चला पुलिस का डंडा

  • स्थानीय लोगों के खिले चेहरे, पुलिस को दिया धन्यवाद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शाम ढलते ही चैपल स्ट्रीट में सजने वाले ओपन बार पर लालकुर्ती पुलिस का डंडा तीसरे दिन भी चला। शाम करीब आठ बजे इंस्पेक्टर बृजेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल जब पहुंचा तो चैपल स्ट्रीट में इधर-उधर खड़ी गाड़ियों में भगदड़ मच गयी। गाड़ियों में बैठकर तथा इधर-उधर खडे होकर जो बोतलों के ढक्कन खोल रहे थे, सामान समेट कर वो भी वहां से रफू चक्कर हो गए।

देखते ही देखते चैपल स्ट्रीट का पूरा रोड शराब पीने पिलाने के शौकीनों से खाली हो गया। इसके अलावा पुलिस ने वहां खडेÞ होने वाले ठेले वालों को सख्त लहजे में बता दिया कि सामान बेचना तो ठीक है यदि किसी के बारे में शराब पिलाने की जानकारी मिली तो उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा। इसके अलावा हुड़दंगियों की भी तत्काल सूचना थाने पर दी जानी चाहिए।

लोगों ने कहा, थैंक्स जनवाणी

कारगिल शहीद तरुण नैयर के परिजनों ने रविवार को चैपल स्ट्रीट से हटाए गए कार बार के बाद राहत की सांस ली। शहीद के परिजनों ने जनवाणी और लालकुर्ती पुलिस का धन्यवाद किया। कहा कि शाम ढलते ही चैपल स्ट्रीट की सड़कों पर कार में बार शुरू हो जाते थे। ऐसी स्थिति में शहीद और अन्य परिवार घर से बाहर नहीं निकल पाता था। अन्य परिवार भी इस पूरे सिस्टम को देखकर आहत थे। पास में ही चर्च भी है, जिसके फादर ने लालकुर्ती थाने में सड़कों पर चल रहे इन बार की शिकायत भी की थी। दरअसल, शराब पीने के बाद चैपल स्ट्रीट की सड़कों पर हर रोज बवाल होता था। शराबी आपस में गाली-गलौज करते थे। इस पूरे कृत्य से शहीद और आसपास में रहने वाले परिजन परेशान थे।

इंस्पेक्टर की सजगता शराबियों पर भारी

चैपल स्ट्रीट की सड़कों पर कार में बार नहीं लगेगा। लालकुर्ती इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार की सजगता के चलते ही कार में चलने वाले बार पर अंकुश लगा है। इंस्पेक्टर लालकुर्ती हर रोज खुद चैपल स्ट्रीट पर गश्त करते हैं। जिसके चलते ही कारों में बार लगना बंद हो गया है। उन्होंने दो पुलिसकर्मियों की परमानेंट ड्यूटी चैपल स्ट्रीट पर लगा दी है। यदि यहां कार में बार चलते हुए मिले तो उसके लिए सीधे जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। उनकी जवाबदेही रहेगी, पुलिस भी इस बात से परेशान थी कि हर रोज यहां शराब पीकर लोग बवाल कर रहे थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img