Thursday, August 14, 2025
- Advertisement -

इकोनोमिक कॉरिडोर की समस्याओं के समाधान परियोजना निदेशक ने दिया आश्वासन

जनवाणी संवाददाता |

शामली: दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर के संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल ठाकुर वीरसिंह के नेतृत्व में एनएचएआई के बागपत कार्यालय पर परियोजना निदेशक अनुज कुमार जैन से मिला।

प्रतिनिधि मंडल ने किसानों को इकोनामिक कॉरिडोर में आ रही समस्याओं से परियोजना निदेशक को अवगत कराया। इन प्रमुख समस्याओं में जैसे की दोबारा पैमाइश के बाद जो बढ़ा हुआ रकबा आया था उसकी 3ए और अवार्ड अभी तक नहीं हुआ।

किसानों की सुविधा के लिए सर्विस रोड दिया जाए, जो अंडरपास और नालियां छूट गई थी उनको बनवाया जाए, जो बाउंड्री वाल निकालना प्रस्तावित है वह किसानों के लिए रास्ता छोड़कर बनाई जाए। इसके अलावा भाजू कट के बारे में भी बात हुई परियोजना निदेशक ने इन सभी समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन किसानों को दिया।

साथ ही, 3ए के लिए बताया कि एक हफ्ते में अतिरिक्त रकबे का 3ए हो जाएगा और जो अंडरपास हाइट के लिए और नालियां छूट गई हैं, उनको चेंज ऑफ स्कॉप के तहत पूरा किया जाएगा। बाउंड्री वॉल के लिए बताया कि विभागीय सर्वे प्रशासन की मदद से कराकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में ठाकुर वीर सिंह, विदेश मलिक, योगेंद्र प्रधान, विजेंद्र सिंह तथा किसान शामिल रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img