Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

कानपुर-लखनऊ में डिंपल यादव ने निकाली रोड-शो

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिम्पल यादव आज कानपुर में समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेयी के समर्थन में रोड-शो किया। उनका अभिनंदन करने भारी भीड़ जुटी। डिम्पल यादव के साथ मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेयी, विधायक अमिताभ बाजपेयी, विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी, विधायक रूमी हसन तथा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह भी थी।

77

जिला कानपुर नगर में डिम्पल यादव के रोड-शो की शुरुआत किदवई नगर चौराहा से शुरू हुई और वहां से किदवई नगर थाना, जूही डिपो, गोपाला चौराहा, पॉपुलर धर्मकांटा, निरंकारी चौराहा, चावल मार्केट, सीटीआई चौराहा, शास्त्री चौक, सचान गेस्ट हाउस, कर्रही गुलाबी बिल्डिंग, वैष्णों देवी मंदिर, बंसल बिहार रोड, दासू कुआं, पशुपति नगर, शहनाई गेस्ट हाउस से पीएनबी से श्रीराम चौक होते हुए यशोदा नगर बाईपास, कानपुर नगर में इसका समापन हुआ।

76

डिम्पल यादव ने कानपुर के मतदाताओं से समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा राज में जनता बहुत परेशान है। महंगाई, भ्रष्टाचार और अन्याय चरम पर है। भाजपा के सभी वादे झूठे साबित हुए है।

डिम्पल यादव ने कहा कि कानपुर से इस बार कमल नहीं खिलेगा। समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती वंदना बाजपेयी मजबूती से लड़ेंगी और भारी मतों से जीतेंगी। उन्होंने कहा कि जनता के लिए अच्छा काम करेंगी।

जनता टैक्स देती है लेकिन कानपुर में साफ-सफाई नहीं है। गंदगी हर तरफ है। आवारा पशुओं की समस्या है। इसलिए भाजपा को जनसमर्थन नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि कानपुर में मेट्रो रेल समाजवादी सरकार की देन है। भाजपा राज में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img