नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। यूपी में नगर निकाय चुनाव में आज गुरूवार को दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी है। इस चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य आज ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा।
मेरठ जिले के किला परीक्षितगढ़ में शाम पांच बजे तक 60.48 फ़ीसदी वोटिंग
मेरठ जिले के किला परीक्षितगढ़ नगर पंचायत चुनाव में शाम पांच बजे तक 60.48 प्रतिशत मतदान होने की खबर मिल रही है। मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है।
हापुड़ जिले में तीन बजे तक 42 प्रतिशत हुआ मतदान
हापुड़ जिले में निकाय चुनाव के लिए मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मतों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिले में सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। दोपहर 3:00 बजे तक का जनपद में 53 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले दोपहर 1:00 बजे तक का मतदान का आंकड़ा लगभग 42 प्रतिशत था। पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते पुलिस ने 20 फर्जी मतदाताओं को हिरासत में लिया गया है।
मेरठ जिले के मोदीपुरम में फर्जी वोटिंग को लेकर हुई तकरार
मेरठ जिले में मोदीपुरम के पल्लवपुरम में भाजपा समर्थक और अन्य लोगों में फर्जी वोट डालने को लेकर तकरार हो गई। बताया गया कि निर्दलीय प्रत्याशी के भाई व एक अन्य युवक द्वारा फर्जी वोट डालने को लेकर आपस में भिड़ गए, जिसके चलते वहां का हंगामा हो गया। वहीं, हंगामे के बीच दोनों में हाथापाई हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया।
उधम की बेटी को चीफ एजेंट होने के बाद भी पुलिस ने खदेड़ा
Video Player
00:00
00:00