Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

मूट कोर्ट मे विभाग के अनेक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

जनवाणी संवाददाता |

गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। विभाग के अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. डॉ. महिपाल सिंह ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में प्रो. डॉ. प्रीतम सिंह पंवार, प्रो. डॉ. गुंजन अग्रवाल एवं विधि विभाग के कोऑर्डिनेटर गौरव त्यागी को जज के रूप में नियुक्त किया गया।

मूट कोर्ट में विभाग के छात्रों की 6 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। जिसमें सक्षम चैधरी की टीम का प्रथम स्थान रहा एवं इनायत रहमानी की टीम का दूसरा स्थान रहा साथ ही जानवी राठौर को बेस्ट मेमोरियल अवार्ड, लाइबा पठान को बेस्ट स्पीकर का अवार्ड एवं अभिषेक को बेस्ट रिसर्चर का अवार्ड मिला। इस अवसर पर कुलपति कुलसचिव ने मूट कोर्ट के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और विजेताओं को पुरस्कार दिए।

डा. रणजीत सिंह ने कहा कि अदालत विधि द्वारा स्थापित वह स्थान है, जहाँ कानून के दायरे में रहकर बहस और कानून के दायरे में रहकर क्रियात्मक कार्यवाही की जाती है ऐसे में अध्यनरत छात्रों को विश्वविद्यालय स्तर पर मूट कोर्ट के माध्यम से सही मार्गदर्शन व अभ्यास का लाभ प्राप्त होता है।

अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर शक्ति सिंह ने कुलपति कुलसचिव एवं उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर शक्ति सिंह ने किया। इस मौके पर आदित्य तोमर, रविकांत दीक्षित एवं अन्य शिक्षकगण उयस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: ऑपरेशन सवेरा ले जाएगा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर, नशे के सौदागरों पर कसा जाएगा शिकंजा

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र...

Janmashtami 2025: कब और कैसे करें जन्माष्टमी व्रत का पारण? जानें शुभ समय और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB सेंट्रल रेलवे मुंबई भर्ती 2025: 2418 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img