Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

सूरज कुंड रोड पर चला बुलडोजर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सूरज कुंड रोड पर स्थित नजूल की भूमि में किए गए निर्माण को आज डीएम दीपक मीणा के निर्देशन में बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया। मेरठ विकास प्राधिकरण इंजीनियरों की टीम भी तोड़फोड़ के दौरान मौजूद रही।

डीएम दीपक मीणा को सामाजिक संस्था की तरफ से एक शिकायत की गई थी कि सूरज कुंड रोड पर नजूल की भूमि है जिसमें अवैध निर्माण कर दिया गया है। इसकी जांच के आदेश डीएम ने तहसीलदार को दिए थे जिसमें तहसीलदार की रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को मेरठ विकास प्राधिकरण इंजीनियरों की टीम बुलडोजर लेकर सूरज कुंड रोड पर पहुंची, जहां पर बुलडोजर चला दिया।

यह बुलडोजर चलाने की कार्रवाई अग्रवाल डेयरी के सामने हुई। करीब ढाई 100 वर्ग मीटर भूमि नजूल की बताया गया था। इसमें अवैध कॉन्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था। प्रशासन और मेरठ विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी लगाया गया था तथा मजिस्ट्रेट की भी तैनाती इस दौरान मौके पर मौजूद रही।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img