जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: एसपी नीरज जादौन के निर्देशन पर नहटौर पुलिस ने अलग अलग मामलों में वांछित 13 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिले में एसपी नीरज जादौन के निर्देश पर पुलिस ने वारंटियों को पकड़ने का अभियान चला रखा है। इसी के तहत पुलिस ने रात्रि में आफतफ पुत्र जबरू गांव निजातपुर, राकेश सैनी पुत्र लल्लू गांव बैरमनगर, सुखवीर पुत्र रामशरण व नरपाल पुत्र प्रभू सिंह निवासी खेड़ी जट, मुनेश पुत्र छोटे लाल गांव बल्लशेरपुर, अरविंद पुत्र भगवत गांव हरगनपुर, कुलवीर पुत्र दयाराम गांव डुंडाखेड़ी, जसराम पुत्र गनेशी गांव मुससेपुर, दिलशाद पुत्र कालू मोहल्ला पीर शहीद काला नहटौर, अब्बास पुत्र सईद मोहल्ला सादात सहदरी नहटौर,रामगोपाल पुत्र नोरंग मोहल्ला छापेग्रान नहटौर,छत्रपाल पुत्र सुखलाल गांव बेगराजपुर, दिनेश पुत्र घासी राम किशनपुर भोगन को गिरफ्तार किया है। कोतवाल पंकज तोमर ने बताया कि कुल 13 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अधिक जानकारी हेतु पढ़ें दैनिक जनवाणी
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1