जनवाणी संवाददाता |
रुड़की: विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 वर्ष का कार्यकाल राष्ट्र और जनता को समर्पित रहा है। उनके द्वारा राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के साथ-साथ जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है। जिससे की आम जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग को अधिकार और सम्मान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने पिछड़ा वर्ग को हर स्तर पर न्याय दिलाने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारें पिछड़ा वर्ग को मात्र वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती रही है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग को सत्ता का पूरा लाभ पहुंचाने का काम किया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओबीसी मोर्चा की और से आयोजित महाजनसंपर्क अभियान के तहत रुड़की में आयोजित भाजपा ओबीसी मोर्चा का विधानसभा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है , किसी के साथ कभी कोई भेद नहीं किया। इस मौके पर पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति-नीति एवं केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
रुड़की में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित सम्मेलन में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा में व्यक्ति नहीं संगठन तय करता है कि किसको क्या जिम्मेदारी देनी है। इसलिए भाजपा में एक बूथ स्तर का कार्यकर्त्ता भी संगठन में सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन और मजबूती के साथ काम करेगा। सभी की जिम्मेदारी है कि 2024 में भाजपा को जीत दिलाए ।
विधायक बत्रा ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्त्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने योजनाओं के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने प्र का काम करना है। इस मौके पर पूर्व दायित्वधारी श्यामवीर सैनी, जिलाध्यक्ष अनुज सैनी,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,संजय सैनी ,अशोक सैनी ,बृजमोहन सैनी,आदेश सैनी,अरुण कश्यप, सचिन कश्यप,नरेंद्र चौधरी आशीष चौधरी मुकेश पाल ,मनोज पाल व तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1