Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

मेला गुघाल क्षेत्र में स्मार्ट सिटी कार्यो का वीसी एसडीए व सीईओ ने किया संयुक्त निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता | 

सहारनपुर: सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार व स्मार्ट सिटी सीईओ /नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने मेला गुघाल रोड़ व ओल्ड म्युनिसपिल रोड पर स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे विकास कार्यो का संयुक्त रुप से निरीक्षण किया और सभी विभागों को समन्वय बनाकर गुणवत्ता के साथ कार्य जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

एसडीए वीसी आशीष कुमार व सीईओ स्मार्ट सिटी/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज जलनिगम, जलकल, विद्युत विभाग, एसडीए व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ मेला गुघाल क्षेत्र पहुंचे और स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने अनेक विभागों के कार्यो की धीमी रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त की और सभी विभागों से परस्पर समन्वय बनाकर कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

मेला गुघाल गेट के निर्माण का कार्य बिजली की अंडर ग्राउंड लाइन के कारण लंबित हो रहा था। समस्या समाधान के लिए गेट निर्माण कर रही एजेंसी को गेट निर्माण स्थल में मामूली परिवर्तन का सुझाव दिया गया।

जलकल विभाग द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पाइप लाइन नाले से सटाकर डाली जाए और यह व्यवस्था की जाए कि घरों या दुकानों के कनेक्शन करते समय सड़क पर किसी तरह की कटिंग या फुटपाथ क्षतिग्रस्त न हो।

विद्युत विभाग से सम्बंधित कार्यो के सम्बंध में अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज कुमार ने बताया कि मेला गुघाल गेट से प्रस्तावित फव्वारे तक विद्युत का कार्य आगामी दस दिन में पूरा हो जायेेगा।

उन्होंने आश्वस्त किया कि फव्वारे से ओल्ड म्युनिसपिल रोड़ तक उससे अगले दस दिन में कार्य समाप्त हो जायेगा। मेला गुघाल रोड पर सीवर के कवर का लेविल नीचे हो जाने की समस्या का भी समाधान कराया गया।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जलकल राधेश्याम, अधिशासी अभियंता सुशील सिंघल, स्मार्ट सिटी डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, अधिशासी अभियंता एसडीए पी के शर्मा, अधिशासी अभियंता जलनिगम रुचिन यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img