Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, खूनी संघर्ष में तीन घायल

  • दो पक्षों के लोगों ने थाने पहुंचकर की शिकायत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फतेउल्लापुर रोड स्थित रोशनी कॉलोनी में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट खूनी संघर्ष तीन लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।

फतेउल्लापुर रोड स्थित रोशनी कॉलोनी निवासी सादिक ने बताया चुनाव के दौरान पास के रहने वाले वहाब से कहासुनी हो गई थी मोहल्ले के लोगों ने आपस का समझौता करा दिया था सादिक का आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर वहाब से शुक्रवार को बेटा दाऊद इम्तियाज फैयाज के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट कर दी। सादिक के परिवार के लोग भी इकट्ठा हो गए।

दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ जाए जमकर हो मारपीट खूनी संघर्ष धारदार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट में दोनों पक्ष के समेत वहाब फैयाज रिजवाना सादिक दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की घायल को जिला अस्पताल में कराया। भर्ती दोनों पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दी तहरीर लिसाड़ी गेट प्रभारी अजय वर्मा का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img