जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद पर हमला करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। देर रात पुलिस को जानकारी मिली थी की यह आरोपी हरियाणा के अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने वाले हैं।
इसके बाद एसएसपी ने रात में ही अंबाला कोर्ट के बाहर सिविल वर्दी में पुलिस को लगा दिया था। आज जैसे ही यह आरोपी अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने कोर्ट जा रहे थे तो चारों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि लविश, आकाश और पोपट यह युवक रणखंडी गांव देवबंद के रहने वाले है और एक युवक हरियाणा के करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला है। गिरफ़्तारी के बाद अब युवकों से पूछताछ कर हत्या करने की साजिश का पर्दाफाश करेगी।
बता दें कि बुधवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ था। देवबंद इलाके में हुए हमले में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के पेट में लगी थी।
बता दें कि हमलावर हरियाणा के नंबर वाली गाड़ी पर सवार थ। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण सहारनपुर पुलिस सक्रिय हो गई थी और हमलावरों की तलाश में जुट गई थी। वही आज आरोपियों को अंबाला कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
4
+1
+1
+1
+1
+1